जान जोखिम में डालकर गांवों में पहुंच रहे स्वास्थ्य कर्मी

सुविधाओं से वंचित जान जोखिम में डालकर गांवों में पहुंच रहे स्वास्थ्य कर्मी

Bhaskar Hindi
Update: 2022-03-07 10:25 GMT
जान जोखिम में डालकर गांवों में पहुंच रहे स्वास्थ्य कर्मी

डिजिटल डेस्क,  भामरागढ़ (गड़चिरोली)।  तहसील का नक्सलग्रस्त लाहेरी क्षेत्र आज भी बुनियादी सुविधाओं से वंचित है। क्षेत्र के दर्जनों गांवों तक पहुंचने के लिए आज भी पक्की सड़कों का अभाव है। यहां तक कि नालों पर पुल का निर्माणकार्य नहीं किए जाने से अंदरूनी गांवों तक पहुंचना काफी मुश्किल है। ऐसी स्थिति में कोरोना वैक्सीनेशन का निर्धारित लक्ष्य कैसे पूर्ण होगा? ऐसा सवाल अब आम नागरिकों द्वारा पूछा जाने लगा है। उधर अपनी जान जोखिम में डालकर स्वास्थ्य कर्मचारी इस तरह के गांवांे तक पहुंचने का प्रयास करते भी पाये जा रहे हैं। यहां बता दें कि, राज्य सरकार ने वैक्सीनेशन का निर्धारित लक्ष्य पूर्ण करने वाले प्रदेश के कुल 14 शहरों से कोरोना के प्रतिबंध हटा दिए हंै।

संबंधित शहरों में अब सभी प्रकार के राहत प्रदान की गई है। मात्र गड़चिरोली जिले में इस तरह के प्रतिबंध अब तक कायम है। भामरागढ़ तहसील मुख्यालय से 45 किमी पर लाहेरी, होड़री, धिरंगी, मल्लमपोडूर ग्राम पंचायत बसे हुए है। इन ग्रापं के तहत मुरंगल, कोयर, बांगड़ी, गुंडेनूर, लष्कर, गोपनार, आलदंड़ी आदि समेत अन्य गांवों का समावेश है। यह ऐसे अंदरूनी गांव हैं जहां पहुंचने के लिए सरकार ने अब तक पक्की सड़कों का निर्माणकार्य नहीं किया है। इन गांवों के लिए आज भी पगडंडी का सहारा लेना पड़ता है। साथ ही गांवों तक पहुंचने के लिए नालों पर पुल का निर्माणकार्य भी नहीं किया गया है। क्षेत्र में 10 से अधिक नाले है। इन पर आजादी के सात दशकों बाद भी पुल का निर्माणकार्य नहीं हो पाया है। 

स्थानीय आदिवासियों ने अपनी सुविधा के लिए इन नालों पर अस्थायी रूप से लकड़ियों के पुल बनाएं हैं। अब इन्हीं पुलों के सहारे स्वास्थ्य कर्मचारी अंदरूनी गांवों में पहुंचकर कोरोना वैक्सीन का लक्ष्य पूर्ण करने का प्रयास कर रहे हंै। अपने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से सुबह रवाना होने वाला स्वास्थ्य कर्मचारी काम पूर्ण कर एक दिन में अपने घर लौट नहीं पाता। गांवों तक पहुंचने के लिए भी इन कर्मचारियों को अपनी जान जोखिम में डालनी पड़ रही है। बावजूद इसके ऐसी स्थिति में भी वैक्सीनेशन का कार्य क्षेत्र मंे लगातार जारी है। उपविभागीय अधिकारी शुभम गुप्ता, तहसीलदार अनमोल कांबले, भामरागढ़ के तहसील स्वास्थ्य अधिकारी डा. मिलिंद मेश्राम के नेतृत्व में क्षेत्र में वैक्सीनेशन का कार्य शुरू है।

Tags:    

Similar News