गड़चिरोली में रिक्त पदों से लड़खड़ाई स्वास्थ्य सेवा
नागपुर गड़चिरोली में रिक्त पदों से लड़खड़ाई स्वास्थ्य सेवा
डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली। नक्सल प्रभावित और आदिवासी बहुल गड़चिरोली जिले की स्वास्थ्य सेवा इतनी बुरी तरह प्रभावित हुई है कि अब मरीज अस्पतालों में जाकर इलाज करवाने के बजाएं सीधे तांत्रिकों द्वारा अपना इलाज करवा रहे हैं। सरकारी आंकड़ों के अनुसार जिले के विभिन्न प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों से लेकर उपकेंद्रों के लिए वैद्यकीय अधिकारियों के अनेक पद रिक्त पड़े हंै। जिसके कारण स्वास्थ्य सेवा पूरी तरह चरमराई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा आदिवासी नागरिकों को प्रभावी स्वास्थ सेवा उपलब्ध कराने के लिये जिले में 45 प्राथमिक स्वास्थ केंद्र, 376 उपकेंद्र, 3 उपजिला अस्पताल, 9 ग्रामीण अस्पताल, 36 प्राथमिक स्वास्थ दल, 3 मोबाइल स्वास्थ केंद्र, 1 जिला अस्पताल समेत जिला मुख्यालय में पुथक महिला एवं बाल अस्पताल का निर्माण किया गया है। नक्सल प्रभावित दलाकों के नागरिकों के लिये प्राथिमक स्वास्थ्य केंद्र किसी वरदान से कम नहीं है। ग्रामीण क्षेत्र में सड़कों समेत नदियों पर पुलों का अभाव है। ऐसी स्थिति में ग्रामीण अस्पताल या उपजिला अस्पताल पहुंचने के पूर्व ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है। लेकिन अनेक महीनों से अ वर्ग के वैद्यकीय अधिकारियों के 30 पद रिक्त पड़े हुए है। जिससे स्वास्थ्य विभाग इस ओर गंभीरता से ध्यान देकर तत्काल स्वास्थ्य अधिकारियों के रिक्त पद भरें, ऐसी मांग जिले के नागरिकों द्वारा की जा रही है।