स्वास्थ्य मंत्री ने किया न्यूमोकोकल कंजुगेट वैक्सीन का शुभारंभ : निःशुल्क होगा इसका टीकाकरण!

स्वास्थ्य मंत्री ने किया न्यूमोकोकल कंजुगेट वैक्सीन का शुभारंभ : निःशुल्क होगा इसका टीकाकरण!

Bhaskar Hindi
Update: 2021-06-16 09:15 GMT
स्वास्थ्य मंत्री ने किया न्यूमोकोकल कंजुगेट वैक्सीन का शुभारंभ : निःशुल्क होगा इसका टीकाकरण!

डिजिटल डेस्क | स्वास्थ्य मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव द्वारा आज न्यूमोकोकल कंजुगेट वैक्सीन (पीसीव्ही) के टीकाकरण का शुभारंभ किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.राजन ने बताया कि न्यूमोकोकल कंजुगेट वैक्सीन नियमित टीकाकरण में शामिल हो चूका है।

यह वैक्सीन शिशुओं को पहला खुराक छः सप्ताह दूसरा खुराक 14सप्ताह एवं बूस्टर खुराक 9माह में दी जाएगी।

इस वैक्सीन से शिशुओं में होने वाले संक्रमण सेप्टीसिमीया, निमोनिया एवं मेनेनजाईटिस जैसे गंभीर संक्रमण से बचाव हो सकेगा।

उन्होंने बताया कि इस वैक्सीन का टीका बच्चों के दाहिने मध्य जांघ की मांसपेशी पर लगाया जाएगा। यह वैक्सीन स्वास्थ्य केन्द्रों एवं टीकाकरण सत्रों में निःशुल्क लगाई जाएगी।

Tags:    

Similar News