Coronavirus: हरियाणा ने दिल्ली-सोनीपत सीमा सील की
Coronavirus: हरियाणा ने दिल्ली-सोनीपत सीमा सील की
Bhaskar Hindi
Update: 2020-04-26 11:00 GMT
डिजिटल डेस्क, चंडीगढ़, 26 अप्रैल (आईएएनएस)। हरियाणा ने कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों के मद्देनजर सोनीपत जिले में दिल्ली के साथ लगी सीमा को सील कर दिया है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने यहां आईएएनएस को बताया कि दिल्ली से सोनीपत जिले में प्रवेश करने के मार्ग को 3 मई तक के लिए बंद कर दिया गया है।
राज्य के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के निर्देश पर यह फैसला लिया गया है। निर्देश के अनुसार, सोनीपत प्रशासन ने जिले में सीआरपीसी की धारा 144 लागू कर दी और उसकी सीमा को सील कर दिया। सोनीपत में शनिवार को कोरोना के छह नए मामले सामने आए, जिससे जिले में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 19 हो गई है।