हरियाली एग्रो सीड्स एण्ड फर्टिलाइजर प्रा. लिमि. का लाइसेंस किया निरस्त!

हरियाली एग्रो सीड्स एण्ड फर्टिलाइजर प्रा. लिमि. का लाइसेंस किया निरस्त!

Bhaskar Hindi
Update: 2021-06-17 09:12 GMT
हरियाली एग्रो सीड्स एण्ड फर्टिलाइजर प्रा. लिमि. का लाइसेंस किया निरस्त!

डिजिटल डेस्क | हरदा कृषि आदान यथा बीज, उर्वरक एवं पौध संरक्षण औषधियां गुण नियंत्रण अन्तर्गत कृषि आदान विक्रेताओं के विक्रय एवं भंडारण प्रतिष्ठानों का निरीक्षण एवं नमूना संग्रहण के उद्देश्य से कृषि आदान गुण नियंत्रण दल विकासखण्ड खिरकिया सहायक संचालक कृषि सह बीज उर्वरक निरीक्षक श्री अखिलेश पटेल के नेतृत्व में सिराली तहसील जा रहा था, तभी मसनगांव में बैंक ऑफ इण्डिया के साइड में श्री संजय भायरे का भवन बना हुआ है, जिसमें नीचे गोडाउन बनाया गया है तथा उपर इनका निवास है संजय भायरे के इस गोडाउन पर ट्रक (ट्रक कंमाक एम. पी. 45 एच. 0777) से सोयाबीन खाली होते हुए दिखा, जिसको संज्ञान में लेते हुए श्री अखिलेश पटेल द्वारा इस परिसर का, जहां सोयाबीन की बोरियां खाली हो रही थी, के निरीक्षण करने हेतु परिसर में प्रवेश किया।

परिसर में प्रेक्षण के दौरान पाया गया कि सोयाबीन एवं उड़द, प्लास्टिक बैग्स में भरकर पैक किया जा रहा था, जिस पर हरियाली एग्रो सीड्स एण्ड फर्टिलाइजर प्रा० लिमि० अंकित था, जबकि हरियाली एग्रो सीड्स एण्ड फर्टिलाइजर प्रा० लिमि० को जारी किये गये बीज विक्रय लायसेंस में अंकित भंडार गृह का पता सोनल एग्रो वेयर हाउस हरदा खण्डवा मेन रोड ग्राम मसनगांव अंकित है, जबकि बीज पैकिंग बीज लायसेंस में अंकित गोडाउन से अन्यत्र किया जा रहा था। इस कृत्य को संज्ञान में लेते हुए हरियाली एग्रो सीड्स एण्ड फर्टिलाइजर प्रा. लिमि. का बीज लायसेंस तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। वहां उपस्थित व्यक्तियों से बीज बैंकिंग संबंधी जानकारी एवं अभिलेख मांगे गये अभिलेख चाहने पर वहां उपस्थित व्यक्तियों द्वारा अभ्रदता की गई एवं जांच में किसी प्रकार का सहयोग नहीं किया गया।

श्री अखिलेश पटेल द्वारा गोडाउन परिसर बाहर आकर ट्रक ड्राइवर से पूछताछ की गई तथा ट्रक ड्राइवर श्री जुझार पिता शिवलाल के बयान लिये गये बयान में ट्रक ड्राइवर द्वारा बताया गया कि वह यह सोयाबीन जावरा, जिला रतलाम से लाया है। बिल्टी एवं चालान मांगने पर ड्रायवर के द्वारा बताया गया कि बिल्टी एवं चालान बीज कंपनी के व्यक्ति को दिये गये है। जब बाहर ट्रक ड्रायवर के बयान दल द्वारा लिये जा रहे थे, तत् समय गोडाउन का शटर गिराकर लॉक कर दिया गया, जब गोडाउन परिसर में उपस्थित व्यक्तियों को गोडाउन खोलने के लिए कहा गया तो उनके द्वारा मना किया गया एवं अभ्रदता की गई। अखिलेश पटेल द्वारा अधोहस्ताक्षरी को अवगत कराया गया।

परिस्थितिजन्य निर्णय लेते हुए दल को मुख्यालय बुला लिया गया एवं प्रतिवेदन प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया। प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर आज 16 जून 2021 कलेक्टर श्री संजय गुप्ता को उक्त प्रकरण में कल की गई कार्यवाही के क्रम में आगामी कार्यवाही हेतु कार्यपालिक मजिस्ट्रेड को दल के साथ भेजने हेतु निवेदन किया गया, जिसके परिपेक्ष्य में कार्यपालिक मजिस्ट्रेड तहसील हरदा श्री धर्मेन्द्र चौकसे को दल के साथ जाने हेतु निर्देशित किया गया।

कार्यालयीन सहायक संचालक कृषि सह उर्वरक एवं बीज निरीक्षक द्वय श्री कपिल बेड़ा एवं श्री अखिलेश पटेल को 15 जून 2021 को की गई कार्यवाही के कम में आगामी कार्यवाही हेतु भेजा गया। दल द्वारा संजय भायरे के गोडाउन को सील किया गया तथा पंचनामा बनाया गया, जिसकी दोनो प्रति हरियाली एग्रो सीड्स एण्ड फर्टिलाइजर प्रा० लिमि0 के संचालक को हस्ताक्षर करने हेतु दी गई, जो कि उनके द्वारा नहीं लौटाई गई। विस्तृत प्रतिवेदन कलेक्टर श्री गुप्ता को प्रस्तुत कर आगामी कार्यवाही हेतु निर्देश प्राप्त किये जायेगें।

Tags:    

Similar News