अहमदनगर में दो युवकों से आधा दर्जन देशी कट्टे जब्त
जिला अपराध शाखा की कारवाई अहमदनगर में दो युवकों से आधा दर्जन देशी कट्टे जब्त
डिजिटल डेस्क, अहमदनगर । अपराध शाखा पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर उनके पास से आधा दर्जन देशी कट्टे (पिस्तौल) सहित बारह कारतूस जब्त किए हैं।
पुलिस गिरफ्त में आए उक्त युवकों के नाम ऋषिकेश घारे (21) और समाधान सांगले (27) हैं। दोनों संगमनेर तहसील के निवासी है। बताया गया कि ये युवक सोमवार को अहमदनगर-मनमाड़ मार्ग पर राहाता गांव के निकट स्थित जनता होटल के निकट पैदल पहुंचे थे। देशी पिस्तौल तथा कारतूस बेचने के उनके इरादों की सूचना अपराध शाखा पुलिस को पहले ही पता चल चुकी थी। इसके चलते पुलिस ने वहां नाकाबंदी की और दोनों को धर दबोचा, पुलिस ने इन युवकों के पास से काले रंग की एक थैली जब्त की। उक्त थैली में पिस्तौल व कारतूस रखे हुए थे।
उक्त धर-पकड़ कार्रवाई को अपराध शाखा पुलिस के सहायक निरीक्षक सोमनाथ दिवटे की अगुवाई में मनोहर गोसावी, दत्तात्रय गव्हाणे, भाऊसाहब कुरूद, संदीप घोड़के, विश्वास बेरड़, ज्ञानेश्वर शिंदे, विजय ठोंबरे,रविकिरण सोनटक्के, दीपक शिंदे, लक्ष्मण खोकले, सागर ससाणे, रवींद्र घुंगासे, आकाश काले, योगेश सातपुते, संभाजी कोतकर आदि ने अंजाम दिया।