ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों को मिलेगा मुआवजा: राजेश वर्मा
पन्ना ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों को मिलेगा मुआवजा: राजेश वर्मा
डिजिटल डेस्क,पन्ना। देवेंद्रनगर तहसील में हुई ओला वृष्टि एवं तेज बारिश से किसानों की चिंता बढ गई। ग्राम सिलगी, ककरहा व धर्मपुरा में तेज ओला वृष्टि हुई जिससे किसानों की खेत में खडी फसलों को भारी नुकसान हुआ। इसकी जानकारी लगते ही गुनौर विधानसभा के पूर्व विधायक राजेश वर्मा द्वारा ओलावृष्टि प्रभावित ग्रामों का दौरा कर किसानों के साथ खेत में जाकर उनकी खडी फसल का नुकसान देखा एवं मौके में राजस्व अधिकारियों से कहा कि अन्नदाता के नुकसान का सही सर्वे कराकर उसे मुआवजा दिलाये एवं ओला वृष्टि से प्रभावित किसानों को भरोसा दिलाया। श्री वर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार आपके साथ है कोई भी किसान चिंता न करे। दौरे में उनके साथ अंगद प्रजापति, मंडल अध्यक्ष हीरा जी पटेल, अजय पटेल, एम.एल. विश्वकर्मा, राजेश गौतम, भरत किशोर पाण्डेय, गौरीशंकर कुशवाहा शामिल रहे।