पवई विकासखंड के अतिथि शिक्षक रहे हड़ताल पर
पवई पवई विकासखंड के अतिथि शिक्षक रहे हड़ताल पर
डिजिटल डेस्क पवई नि.प्र.। अतिथि शिक्षक महासंघ मध्यप्रदेश के द्वारा प्रदेश भर के शासकीय स्कूलों में कार्यरत अतिथि शिक्षकों की जायज मांग जैसे वेतन वृद्धि नियमितीकरण को लेकर लगातार राजधानी भोपाल में प्रदर्शन किया जा रहा है।इसी के तहत मंगलवार 21 फरवरी को अतिथि शिक्षक महासंघ मध्य प्रदेश के द्वारा प्रदेश के समस्त शासकीय विद्यालयों में कार्यरत हजारों अतिथि शिक्षकों को विद्यालय ना जाकर कार्य बहिष्कार का आवाहन किया गया था जिसको लेकर पन्ना जिला एवं पवई विकासखंड के समस्त संकुल अंतर्गत आने वाले शासकीय विद्यालयों के अतिथि शिक्षक कार्य बहिष्कार करते हुए हड़ताल पर चले गए जिसकी वजह से विद्यालयों में पठन-पाठन का कार्य प्रभावित रहा हो रहा है। इन दिनों प्रैक्टिकल परीक्षाओं का समय चल रहा है।साथ ही आगामी एक मार्च से माध्यमिक शिक्षा मंडल के द्वारा 10वीं एवं 12वीं की परीक्षाएं भी प्रारंभ हो रही है ऐसे में अतिथि शिक्षकों के द्वारा हड़ताल पर जाने से छात्रों को पठन.पाठन में समस्याओं का सामना करना पड़ा।