हजरत झूलन शाह चांदे में हुआ भव्य उर्स का कार्यक्रम सम्पन्न
पवई हजरत झूलन शाह चांदे में हुआ भव्य उर्स का कार्यक्रम सम्पन्न
डिजिटल डेस्क,पवई नि.प्र.। विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी हिंदू-मुस्लिम कौमी एकता का प्रतीक उर्स का पर्व हजरत झूलन शाह बाबा चांदे में रविवार को सम्पन्न हुआ। परिसर में एक दिवसीय मेला भी आयोजित किया गया। जिसमें बच्चों के लिए तरह-तरह के झूले खिलौनों से सजीं दुकान रहीं। खरीददारी के लिए तरह-तरह की दुकानें भी लगाई गईं। कार्यक्रम में बाहर से आए हुए कव्वालों के द्वारा कव्वालियों का कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक पंडित मुकेश नायक भी शामिल हुए व कव्वालियों का लुफ्त उठाया। कव्वालों द्वारा मेरी जान तिरंगा है मेरी पहचान तिरंगा है कव्वाली का गायन किया गया। जिसमें परिसर में बैठे हजारों की संख्या में दर्शकों का मन मोह लिया व दर्शक कव्वाली सुनते ही झूम उठे। इस कार्यक्रम का आयोजन गौसिया कमेटी पवई के द्वारा किया गया। इस अवसर पर नगर परिषद उपाध्यक्ष श्रीमती वसुंधरा राजे, डॉ. सूरज द्विवेदी, वीरेंद्र द्विवेदी, छोटे राजा, माखन पटेल, महेश बढौलिया, अरुण नगायच, गणेश डेंगरे, प्रदीप मिश्रा, रामसेवक सिंगरौल, युसूफ खान, मोहम्मद शमीम सहित हजारों की संख्या में महिला एवं पुरुष मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन जफर खान के द्वारा किया गया।