टोल नाके पर ग्रापं सदस्य की गुंडागर्दी
अमरावती टोल नाके पर ग्रापं सदस्य की गुंडागर्दी
डिजिटल डेस्क, अमरावती । नांदगांव-पेठ के टोल नाके पर टोल को लेकर कुछ लोगों ने हंगामा किया। नांदगांव के ग्राम पंचायत सदस्य बलवीर चव्हाण और उसके साथियों पर आरोप है कि वह 10 ट्रक का टोल न देने की जिद की और बिना टोल दिए नाका तोड़कर जबरन सभी ट्रक लेकर भाग गया। मामले में पुलिस ने 11 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जानकारी के नुसार नांदगांवपेठ टोल नाके पर डिप्टी मैनेजर अशोक यशवंत सासे बुधवार की शाम कार्यरत थे। वहां पर 10 ट्रक पहंुचे और कहा कि यह सभी ट्रक बलवीर चव्हाण के हैं। इसलिए टोल नहीं देंगे। तब अशोक सासे ने कहा कि टोल देना पड़ेगा। कुछ देर में बलवीर चव्हाण का मैनेजर को फोन आया और कहा कि मैं अगर वहां आया तो मुश्किल हो जाएगी। जिसके कुछ देर बाद बलवीर चव्हाण टोल नाके पर पहंुचा और मैनेजर तुपारे से गालीगलौज करने लगा। यह सब मेरी गाड़ियां हैं। उसका टोल कभी नहीं देंगे। यह कहकर टोल नाका तोड़कर आरोपी से सभी ट्रक लेकर भाग निकले। पश्चात मामला नांदगांवपेठ थाने में पहंुचा। मैनेजर अशोक सासे द्वारा की गई शिकायत पर पुलिस ने आरोपी बलवीर चव्हाण, गौरव राठोड़, धीरज चव्हाण, राजू चिरडे, गजानन तिजारे व अन्य 5 से 6 आरोपियों के खिलाफ विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।