भारत सरकार की टीम ने किया सीएचसी देवेन्द्रनगर का औचक निरीक्षण
देवेन्द्रनगर भारत सरकार की टीम ने किया सीएचसी देवेन्द्रनगर का औचक निरीक्षण
डिजिटल डेस्क देवेन्द्रनगर नि.प्र.। भारत सरकार की दो सदस्यीय टीम द्वारा दिनांक १७ अक्टूबर को सुबह 10 बजे से दो ०2 बजे तक के.जी. कलीहाल और एस.के. वाटावती द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवेंद्रनगर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें अस्पताल में दी जाने वाली सेवाओं जैसे ओपीडी, आईपीडी महिला वार्ड, हर्बल गार्डन, इमरजेंसी सेवाए, लैब काउंसलिंग रूम, लेबर रूम कोविड-19, किचन के साथ-साथ अस्पताल के समस्त रिकॉर्ड स्कोर चेक किया गया तथा निरीक्षण उपरांत टीम के द्वारा सीएससी देवेंद्रनगर की व्यवस्थाओं की प्रशंसा की गई। अस्पताल के निरीक्षण में भी टीम के द्वारा अस्पताल में दी जा रही सेवाओं के बारे में स्टाफ कम होते हुए भी अस्पताल प्रबंधन द्वारा हर्बल गार्डन के बारे में इंफ्रास्ट्रक्टचर के बारे में और साफ -सफाई के बारे में संतोष जाहिर किया गया। निरीक्षण के दौरान पन्ना से एमएनडी विकास श्रीवास्तव और देवेंद्रनगर अस्पताल का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।