मकान में लगी आग में लाखों का सामान जलकर खाक

वर्धा मकान में लगी आग में लाखों का सामान जलकर खाक

Bhaskar Hindi
Update: 2022-11-06 10:51 GMT
मकान में लगी आग में लाखों का सामान जलकर खाक

डिजिटल डेस्क, हिंगणघाट(वर्धा)। जगन्नाथ वार्ड परिसर निवासी सुभाष हुरकट के घर में अचानक आग लग गई। आग में घर की कीमती वस्तुएं समेत जीवनावश्यक अनाज जलकर खाक हो गया।  आगजनी में घर मालिक का लाखों रुपए का नुकसान हुआ। प्राप्त जानकारी के अनुसार, बीती रात साढ़े 9 बजे जगन्नाथ वार्ड निवासी सुभाष हुरकट के घर के ऊपरी मंजिल पर आग लग गई। आग की लपटें बाहर आता देख सामने बैठे लोगों ने ऊपरी मंजिल पर मौजूद 76 वर्षीय बुजुर्ग महिला सुशीला राठी को समय रहते बचा लिया। बताया जाता है कि हुरकट का मकान 70 से 80 साल पुराना है। जिसके चलते मकान में लकड़ी की वस्तुएं होने के कारण आग ने पलभर में रौद्र रूप धारण कर लिया। घटना के संदर्भ में स्थानीय नागरिकों ने दमकल विभाग को सूचित किया। दलकल विभाग ने तत्काल घटनास्थल पर पहुंचर दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आगजनी में घर में मौजूद टीवी, फ्रीज, सोफा, डायनिंग टेबल, लकड़ी की अलमारी समेत अनाज जलकर खाक हो गया। आग लगने का कारण अब तक पता नहीं चल पाया है। मामले की जांच हिंगणघाट पुलिस कर रही है।
 

Tags:    

Similar News