जुलाई में अच्छी बारिश, नहीं बदलेगा देश का राजा
जुलाई में अच्छी बारिश, नहीं बदलेगा देश का राजा
डिजिटल डेस्क, संग्रामपुर (बुलढाणा)। इस बार जुलाई में अच्छी बारिश होगी और देश का राजा भी नहीं बदलेगा। यह भविष्यवाणी 300 से ज्यादा वर्षों से चली आ रही भेंडवल घट रचना की है। भेंडवल की भविष्यवाणी के मुताबिक इस वर्ष सिर्फ जुलाई माह में अच्छी बारिश की संभावना है। जून माह में सामान्य बारिश होगी, जिससे बुआई में देरी हो सकती है। अगस्त में जुलाई की तुलना में कम पानी गिरेगा। मानसून के अंतिम माह यानी सितंबर में असमान रूप से बारिश होगी।
भविष्यवाणी में यह बताया गया है कि देश का राजा अर्थात प्रधानमंत्री नहीं बदलेगा। लेकिन घुसपैठ की घटनाओं में वृद्धि के साथ ही आर्थिक क्षेत्र में दिक्कतों की आशंका व्यक्त की गई है। फसलों में तुअर, ज्वार, बाजरा के लिए यह साल अच्छा साबित होगा। जबकि अगले भी साल चारा, पानी की समस्या बढ़ सकती है। बुलढाणा जिले की जलगांव जामोद तहसील के भेंडवल गांव में अक्षय तृतीया के मौके पर घट रचना की गई। इसमें रखी सामग्रियों में हुए परिवर्तन के आधार पर बुधवार सुबह पांच बजे विभिन्न विषयों को लेकर भविष्यवाणी की गई। भेंडवल की भविष्यवाणी महाराष्ट्र ही नहीं पूरे देश में मानी जाती है इसलिए यहां की भविष्यवाणी की ओर किसान ही नहीं राजनीतिक हलकों की नजरें भी टिकी रहती है।
लगभग साढ़े तीन सौ साल से चली आ रही इस परंपरा की शुरुआत करने वाले चंद्रभान महाराज वाघ के वंशज पुंजाजी महाराज वाघ ने घट की जांच की। उनके साथ शारंगधर महाराज भी मौजूद थे। अपने विश्लेषण के आधार पर दोनों ने अनुमान व्यक्त किए। घट रचना में रखे गए मिट्टी के ढेले एवं कलश के पानी का निरीक्षण करने के बाद बारिश का अनुमान व्यक्त किया गया।
भूकंप-बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदाएं कर सकती है परेशान
घट रचना में रखी पूड़ी गायब नजर आई, जिससे इस साल प्राकृतिक आपदाओं के संकेत दिए गए। बाढ़ व भूकंप से जन-धन का काफी नुकसान हो सकता है। जिससे देश को आर्थिक दिक्कतों का सामना भी करना पड़ेगा। इस साल बेमौसम बारिश भी होगी, जिससे किसानों को नुकसान की आशंका है। समुद्री किनारों पर बसे इलाकों के लिए स्थिति चिंताजनक रहेगी।