प्राध्यापकों को दें मतदान का अधिकार
शिक्षक मंच ने की मांग प्राध्यापकों को दें मतदान का अधिकार
डिजिटल डेस्क,गड़चिरोली। गोंड़वाना विश्वविद्यालय की ओर से हाल ही में घोषित किए गए विभिन्न प्राधिकरण 2022 के चुनाव के लिये अपने संकेतस्थल पर मतदाताओं की सूची प्रकाशित की। लेकिन प्राचार्यो की गलती के कारण अनेक प्राध्यापकों को चुनाव लड़ने और मतदान के अधिकार से वंचित रहना पड़ सकता है। इससे प्राचार्यो पर कार्रवाई कर प्राध्यापकों को मतदान करने का अधिकार देने की मांग गोंडवाना विद्यापीठ शिक्षक मंच ने गोंडवाना विवि के कुलगुरु डा. प्रशांत बोकारे से की है। गोंडवाना विद्यापीठ शिक्षक मंच ने कहा कि विवि द्वारा विभिन्न प्राधिकरण के चुनाव के लिये संकेतस्थल पर मतदाताओं की सूची तैयार करते समय विवि के अंतर्गत आने वाले महाविद्यालयों के प्राध्यापक, ग्रंथपाल, शरीरिक शिक्षक की सूची विवि द्वारा मांगी गई थी लेकिन अनेक बार अवधि देने के बाद भी सूची पेश नहीं किए जाने से अनेक प्राध्यापकों के नाम विद्याशाखा निहाय निर्वाचन क्षेत्र के मतदान सूची में समावेश नहीं किया गया है। इससे प्राचार्यों की गलती का खमियाजा प्राध्यापकों को भुगतना पड़ेगा। जिससे चुनाव लड़ने इच्छुक व मतदान से प्राध्यापकों को वंचित रहना पड़ सकता है। जिससे प्राचार्यो पर कार्रवाई कर प्राध्यापकों को मतदान करने का अधिकार देने की मांग गोंड़वाना विद्यापीठ शिक्षक मंच, यंग टीचर्स एसोसिएशन नुटा संगठन, डा. बाबासाहब आंबेडकर, टीचर्स एसोसिएशन आदि संगठनों ने की है।