उद्योग निर्माण के लिए सुशिक्षित बेरोजगारों को दें कर्ज

बैठक उद्योग निर्माण के लिए सुशिक्षित बेरोजगारों को दें कर्ज

Bhaskar Hindi
Update: 2021-12-30 09:04 GMT
उद्योग निर्माण के लिए सुशिक्षित बेरोजगारों को दें कर्ज

डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली।  आदिवासी बहुल गड़चिरोली जिले में किसी तरह का उद्योग नहीं होने के कारण यहां सुशिक्षित बेरोजगारों की फौज लगातार बढ़ रही है। इस समस्या के निवारण हेतु पात्र सुशिक्षित बेरोजगारों को उनकी योग्यता अनुसार कर्ज उपलब्ध कराने के निर्देश जिलाधिकारी संजय मीणा ने दिए हैं।  जिलाधिकारी कार्यालय में जिले के सभी बैंक प्रबंधकों की बैठक का आयोजन किया गया। इस समय वे बोल रहे थे। बैठक में क्षेत्र के विधायक डा. देवराव हाेली जिला अग्रणी बैंक के टेंभूर्णे समेत अन्य प्रबंधक उपस्थित थे। इस समय जिलाधिकारी मीणा ने कहा कि, केंद्र व राज्य सरकार द्वारा बेरोजगारों को रोजगार दिलाने के लिए कई तरह की योजनाएं क्रियान्वित की गयी है। इन योजनाओं का लाभ उठाकर किसी तरह का उद्योग आरंभ करने के लिए कर्ज की आवश्यकता होती है।

मात्र बैंकों द्वारा बेरोजगारों को आवश्यक कर्ज उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। इस कारण  योजनाएं होने के बाद भी बेरोजगारों को रोजगार नहीं मिल पा रहा है। योग्यतानुसार बेरोजगारों को कर्ज देने के निर्देश जिलाधीश मीणा ने इस समय दिए। बैठक के दौरान विधायक डा. देवराव होली ने जिले के बेरोजगारों की समस्याएं पेश की। उन्होंने बताया कि, मेक इन गड़चिरोली के तहत कई बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध करवाया गया है। मात्र जब कर्ज की बात आती है तो बैंक द्वारा संबंधितों को कर्ज उपलब्ध नहीं करवाया जाता, जिससे बेरोजगारों में असंतोष की लहर है। सारी खामियों को दूर करने बेरोजगारों काे सहयोग करने की मांग भी इस समय विधायक डा. होली ने रखी। बैठक में गड़चिरोली जिले के सभी राष्ट्रीयकृत बैंकों के प्रबंधक उपस्थित थे। 
 

Tags:    

Similar News