बुनियादी सुविधाओं से वंचित कन्या माध्यमिक शाला जमराय
सलेहा बुनियादी सुविधाओं से वंचित कन्या माध्यमिक शाला जमराय
डिजिटल डेस्क सलेहा नि.प्र.। शासन द्वारा शिक्षा के स्तर को बढ़ाने के लिए शासकीय विद्यालयों में विभिन्न तरह के प्रयास किए जा रहे हैं लेकिन यह सभी कागजों तथा शासकीय दस्तावेजों में सिमट कर रह गए हैं। जिसका ताजा उदाहरण ग्राम पंचायत गंज में स्थित कन्या माध्यमिक शाला जमराय का है। संकुल केंद्र सलेहा अंतर्गत स्थित माध्यमिक कन्या शाला की स्थिति काफी दयनीय है। यहां के विद्यालय प्रांगण के परिसर में बड़ी-बड़ी घास एवं गंदगी निर्मित है तथा सीढियों के बगल से बच्चों को उतरने के लिए सीमेंटेड रैम पर बना हुआ है जो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त तथा उसकी लोहे की छड़ जंग लगी छड़ निकली हुई है। जिससे विद्यालय की छात्राओं को गिरने एवं लगने का डर बना रहता है।
खेल सामग्री का आभाव
शासन द्वारा शिक्षा के साथ छात्राओं को शारीरिक शिक्षा एवं खेल खेलने के लिए सामग्री प्रदान की जाती है लेकिन यहां पर अध्ययनरत छात्राओं को न तो खेल सामग्री प्रदान की गई न ही वहां पर खेलने का सुविधानुसार परिसर है। जिससे छात्राओं प्रतिभा खेल जैसे कार्यों में वंचित है। विद्यालय में कक्षा 1 से 8वीं तक की अध्ययनरत छात्राओं के लिए सुविधायुक्त शौचालय की व्यवस्था नहीं है। जिससे छात्राओं को बने हुए जीर्ण-क्षीर्ण परिसर का सहारा लेना पड़ता है। शौंचालय के दरवाजे हमेशा बंद रहते हैं और वह भी जंग लगे हैं अगर उन्हें खोला जाए कोई भी छात्र उन दरवाजों की चपेट में आ सकता है। विद्यालय के कमरों में चारों ओर मकड़ी के जाले तथा ब्लैक बोर्ड में ब्लैक जापान न होने की वजह से बोर्ड में लिखावट दिखाई भी नहीं देती। ग्राम पंचायत द्वारा नलजल योजना के तहत कनेक्शन दिया गया हैं लेकिन उसमें पानी के अभाव में बच्चों को घर से पानी लाना पड़ता है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक विश्वनाथ प्रसाद द्वारा बताया गया कि में विद्यालय नियमित समय पर आता हूं। शासन द्वारा कोई भी राशि आज दिनांक तक नहीं दी गई है।