गाज गिरने से बालिका की मृत्यु, दो गंभीर
चंद्रपुर गाज गिरने से बालिका की मृत्यु, दो गंभीर
डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर/गड़चिरोली)। दोनों जिलों के कुछ स्थानों पर बारिश हुई। इस दौरान चंद्रपुर के कोरपना से 10 किमी दूरी पर स्थित बेलगांव परिसर के कोलामगुडा समीप खेत में कृषि कार्य करते समय गाज गिरने से एक बालिका की मौत हो गई, जबकि दो बालिकाएं घायल हुईं।
चंद्रपुर जिले में पिछले कुछ दिनों से कहीं न कहीं बारिश हो रही है। ऐसे में पिछले 24 घंटे में चंद्रपुर जिले में 2.5 मिमी की औसत से कुल 37 मिमी बारिश हुई। वहीं बुधवार को चंद्रपुर में दोपहर के बाद से बदरीला मौसम था। वहीं जिले के सिंदेवाही तहसील में शाम को बिजली के गड़गड़ाहट के साथ बारिश हुई। बारिश के कारण बत्ती गुल हो गई। इस बारीश से किसानों के चेहरों पर मुस्कान दिखाई दी। बारिश के कारण कहीं पर नुकसान होने की खबर नही मिली है। ग्रामीण इलाकों में पेड़ गिरने की जानकारी मिली है। इसके अलावा जिले के कई स्थानों पर बारिश हुई
गड़चिरोली जिले में बुधवार की शाम रिमझिम बारिश ने दस्तक दी, जिससे मौसम ठंडा हो गया है। हालांकि दिन भर सूरज की गर्मी के कारण लोगों को हलाकान होना पड़ा था। यह बारिश करीब आंधे घंटे तक होने की जानकारी मिली है। अब तक जिले में मूसलाधार बारिश नहीं होने से किसानों ने कृषि कार्य आरंभ नहीं किये हैं।
दो बालिकाएं भी हुईं घायल
कोरपना से 10 किमी दूरीपर स्थित बेलगाव परिसर के कोलामगुडा समीप खेत में कृषी कार्य करते दौरान अचानक गाज िगरने से एक बालिका की मौत हो गई। जबकि दो बालिका घायल हुई। घटना बुधवार शाम 4 बजे के दौरान की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बारिश का आगमन होने से किसान व उनका परिवार कृषि कार्य में जुट गया है। ऐसे में मुत्ता मानकू सिडाम के खेत में कृषि कार्य चल रहा था। इस बीच बारिश के दौरान बिजली गिरने से गौरी खंदेराव कोडापे (12) की मृत्यु हो गई। वहीं भीमबाई खंदेराव कोडापे (10), मनीषा माणिकराव आत्राम (8) घायल हुए हैं। सिडाम मृतक का मामा बताया जाता है।