सुबह चार बजे तक चल रहे जुआ फड़, पुलिस अनजान
छिंदवाड़ा सुबह चार बजे तक चल रहे जुआ फड़, पुलिस अनजान
डिजिटल डेस्क,छिंदवाड़ा। जिले के अधिकांश क्षेत्रों में दोबारा से जुआ फड़ों की शुरूआत हो गई है। शहर और उसके आसपास कई जुआफड़ चल रहे है। इन फड़ों पर रोजाना लाखों के दांव लग रहे है। शहर के बीच खिरकापुरा, बरारीपुरा के अलावा सोनपुर मल्टी के आसपास जुआफड़ चल रहे है। हालात यह है कि सुबह लगभग चार बजे तक जुआरी दांव लगा सकते है। फड़ संचालक दंभ भर रहे है कि उनकी फड़ पर रेड नहीं पड़ेगी। जुआरियों को भरोसा दिलाया जा रहा है कि उन पर कार्रवाई नहीं होने दी जाएगी।
सूत्रों की माने तो पहले शराब का अवैध कारोबार कर चुके और अब क्रिकेट सट्टा खिलाने वाले पुराने कारोबारी के दो रिश्तेदार ठिकाना बदल-बदल कर खिरकापुरा क्षेत्र में जुआ खिला रहे है। इसी तरह राज टॉकीज क्षेत्र का पुराना जुआरी सोनपुर मल्टी के एक अन्य जुआरी के साथ पार्टनरशिप में जुआफड़ चला रहा है। इन जुआरियों को मात देता बरारीपुरा के पिछले हिस्से में रह रहा जुआरी अपने घर पर फड़ चला रहा है। शहर में दोबारा सक्रिय हुए यह जुआरी अपनी-अपनी पहचान का फायदा उठाकर फड़ तक बड़े जुआरियों को ला रहे है। इन फड़ों पर अभी तक पुलिस की नजर नहीं पड़ी है।
जिलेभर के जुआरी आकर लगा रहे दांव-
इन जुआ फड़ों में शहरी क्षेत्र के जुआरियों के साथ जिले के बड़े खिलाड़ी भी दांव लगाने पहुंच रहे है। रोजाना शाम ढलते ही फड़ संचालक सक्रिय हो जाते है। बताया जा रहा है कि फड़ों तक जुआरियों को लाने से लेकर उनके लिए सभी सुविधाएं जगह पर मुहैया कराई जा रही है।
फड़ पर जुआरियों को परोस रहे शराब
जुआ फड़ों पर आने वाले जुआरिओं को विशेष सुविधाएं दी जाती है। जुआरियों को फड़ पर शराब परोसी जा रही है। देर रात तक फड़ चलने पर सभी का खाना भी मौके पर कराया जाता है। यही नहीं जुआ जीतने वाले खिलाड़ी को सुरक्षित घर तक भेजा जाता है।
यहां भी जम रहे जुआफड़-
- धमरटेकड़ी के पीछे टेकड़ी, झंडा क्षेत्र में फड़ चल रहे हंै।
- बनगांव, पांजरा के आसपास फड़ संचालित हो रहे है।
- सिवनी रोड पर अलग-अलग ठिकानों पर जुआफड़ चल रहे है।
- सोनपुर के आसपास भी जुआरियों द्वारा फड़ चलाया जा रहा है।
क्या कहते हैं अधिकारी-
जुआफड़ समेत अन्य अवैध कारोबार को संचालित नहीं होने दिया जाएगा। फड़ संचालक के साथ संरक्षण देने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
- अमन मिश्रा, सीएसपी