गड़चिरोली का कन्नमवार जलाशय हुआ लबालब
बारिश का असर गड़चिरोली का कन्नमवार जलाशय हुआ लबालब
डिजिटल डेस्क, चामोर्शी(गड़चिरोली)। मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार बीते 4 दिनों से निरंतर बारिश हो रही है। जिससे चामोर्शी तहसील के नदी, नाले, तालाबों के जलस्तर में व्यापक वृद्धि हुई है। तहसील के एकमात्र रेगडी के कन्नमवार जलाशय में 87.21 प्रतिशत जलसंग्रहण हुआ है। जिस कारण किसानों को राहत मिली है किंतु निरंतर बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ है।
तहसील में खेती के लिए सिंचाई की सुविधा अधूरी होने से बारिश पर ही खेती करनी पड़ती है। इस वर्ष रोहनी, मृग, आद्रा नक्षत्र सूखे जाने से किसानों में चिंता के बादल थे, किंतु 3 दिनों से मौसम विभाग ने अतिवृष्टि का अनुमान दर्शाया था। जिसके तहत तहसील में निरंतर बारिश हुई है। 12 जुलाई को रेगडी 70 मिमी, घोट 62 मिमी, भेंडाला 53 मिमी, नवेगांव 51 मिमी, चामोर्शी 60 मिमी बारिश दर्ज की गई। तहसील के नदी, नाले, तालाबों के जलस्तर में वृद्धि हुई है।
दिना पाणलोट क्षेत्र में भारी बारिश होने से इस वर्ष दिना जलाशय में 230 द. ल. घमी. जलस्तर बढ़ गया है। जिससे जलाशय में 58.90 द.ल. घ. मी. उपयोगी जलसंग्रह है। बता दे कि बीते वर्ष केवल 11.21 प्रश ही जलासाठा उपलब्ध था। इस वर्ष जलाशय में 87.21 जलसंग्रह उपलब्ध हुआ है। बीते वर्ष 5 जुलाई को कन्नमवार जलाशय में 22.54 दलघमी. जलसंगहण यांनी 15.23 प्रश ही पानी उपलब्ध था। इस वर्ष जुलाई माह में ही कन्नमवार जलाशय का जलस्तर शतप्रतिशत होने का अनुमान होने से किसानों में खुशी की लहर है।