एक तरफ अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई के खिलाफ निकला मोर्चा

कार्रवाई एक तरफ अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई के खिलाफ निकला मोर्चा

Bhaskar Hindi
Update: 2022-02-17 09:21 GMT
एक तरफ अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई के खिलाफ निकला मोर्चा

डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली। पिछले दो दिनों से नगर परिषद प्रशासन द्वारा शहर के राष्ट्रीय महामार्ग से सटे अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई शुरू की गई है। इस मुहिम के दौरान पानठेले, फल विक्रेताओं की दुकानों के साथ सभी प्रकार की दुकानों को हटाया जा रहा है, जिससे दूकानधारकों में रोष व्यक्त हो रहा है। अन्यायग्रस्त दुकानधारकों को न्याय दिलाने के लिए बुधवार को शेकाप की ओर से नगर परिषद कार्यालय पर मोर्चा निकाला गया। इस दौरान नप के मुख्याधिकारी विशाल वाघ कार्यालय में नदारद पाए गए।  इस कारण आंदोलनकर्ताओं ने आक्रमक भूमिका अपनायी। फलस्वरूप पुलिस प्रशासन ने जवानों की अतिरिक्त तुकड़ियों को नप कार्यालय बुलाकर अांदोलनकर्ताओं को गिरफ्तार किया। यह आंदोलन और गिरफ्तारियों के बाद भी नगर परिषद प्रशासन अपनी मुहिम पर अड़िग रहा। दूसरे दिन भी शहर की अतिक्रमित दुकानों को हटाने की कार्रवाई जारी रही। 
 
पुलिस ने किया दर्जनों आंदोलनकर्ताओं को गिरफ्तार 
आंदोलनकर्ताओं ने मुख्याधिकारी से चर्चा करने की मांग की। मुख्याधिकारी   कार्यालय में अनुपस्थित थे।  आंदोलनकर्ताओं का ने ठिया आंदोलन करने का फैसला लेने के कारण पुलिस की अतिरिक्त तुकड़ियों को आंदोलन स्थल पर बुलाया गया। आंदोलन शांत करने पुलिस ने दर्जनों  आंदोलनकर्ताओं को गिरफ्तार भी किया। आंदोलन में शेकाप नेता रामदास जराते, जयश्री वेलदा, अमाेल मारकवार समेत बीआरएसपी के कार्यकर्ता और अन्यायग्रस्त दुकान धारक बड़ी संख्या में उपस्थित थे। थानेदार अरविंदकुमार कतलाम ने आंदोलन के दौरान तनावपूर्ण स्थिति को नियंत्रित किया। 

कैसे अदा करेंगे कर्ज, कैसे पालेंंगे परिवार?
गड़चिरोली के राष्ट्रीय महामार्ग से सटकर कुछ सुशिक्षित बेरोजगारों ने अपने परिवार के गुजर-बसर के लिए पानठेले, चाय की दुकान, फलों समेत अन्य प्रकार की दुकानें शुरू की है।  मंगलवार से इस तरह की सारी दुकानों को हटाने की कार्रवाई आरंभ की गयी है। अब इन बेरोजगारों के समक्ष  परिवार का पेट भी कैसे पालंेगे? यह सवाल निर्माण हो गया है।

दिनभर चलती रही अतिक्रमण हटाओ मुहिम
गड़चिरोली शहर में राष्ट्रीय महामार्ग को मंजूरी मिली है। धानोरा से चंद्रपुर महामार्ग का निर्माणकार्य पूर्ण हो चुका है। जबकि, आरमोरी से चामोर्शी महामार्ग का निर्माणकार्य युद्धस्तर पर शुरू है। ऐसे में नगर परिषद, राष्ट्रीय महामार्ग विभाग ने सड़कों से सटी दुकानों को हटाने की मुहिम आरंभ की है। मंगलवार से जारी की गयी मुहिम बुधवार को भी दिनभर शुरू रही।  मुहिम के लिए स्थानीय पुलिस की सुरक्षा भी मुहैया करायी गयी थी।   इंदिरा गांधी चौक से सटी मुख्य सड़क की सारी दुकानों को बुधवार शाम तक हटा दिया गया था। इसके अलावा काॅम्प्लेक्स परिसर की दुकानों को भी हटाने की कार्रवाई जारी थी।

Tags:    

Similar News