आज से प्राणहिता नदी पर पुष्कर मेला ,उमड़ने लगा जनसैलाब 

गड़चिरोली आज से प्राणहिता नदी पर पुष्कर मेला ,उमड़ने लगा जनसैलाब 

Bhaskar Hindi
Update: 2022-04-13 10:18 GMT
आज से प्राणहिता नदी पर पुष्कर मेला ,उमड़ने लगा जनसैलाब 

डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली।  राज्य के अंतिम छोर पर बसे आदिवासी बहुल और नक्सल प्रभावित गड़चिरोली जिले की सिरोंचा तहसील से सटी प्राणहिता नदी तट पर बुधवार से पुष्कर यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। इस यात्रा में देशभर के लाखों श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना को देखने हुए जिला प्रशासन ने सुरक्षा और सुविधा के विशेष प्रबंध कर रखे हैं। 

प्राणहिता नदी के 2 घाट पर आपदा प्रबंधन विभाग की टीम के साथ पुलिस जवानों को एक दिन पूर्व से ही तैनात किया गया है। यह यात्रा आगामी 24 अप्रैल तक लगातार 12 दिनों तक जारी रहेगी। इस बीच यात्रा को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करने के लिए 800 पुलिस जवानों समेत पुलिस के 20 अधिकारियों पर सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। यात्रा के एक दिन पूर्व जिलाधिकारी संजय मीणा, पुलिस अधीक्षक अंकित गोयल समेत विभागों के आला-अधिकारियों ने पुष्कर मेले स्थल पर पहुंचकर सुविधाओं का जायजा लिया।  बता दें कि, जिले के पालकमंत्री एकनाथ शिंदे ने इस यात्रा के लिए जिला नियोजन समिति की निधि से कुल 10 करोड़ रुपए की निधि मंजूर की थी।  इसी निधि से यहां पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के लिए विशेष सुविधा उपलब्ध करवायी गयी है। नदी घाट पर पहुंचने के लिए सीसी सड़क निर्माण के अलावा प्रसाधनगृह, श्रद्धालुओं के लिए आराम कक्ष, सीसीटीवी कैमरे, ड्रोन कैमरा, एलइडी टीवी के अलावा अन्य प्रकार की सुविधा उपलब्ध करवायी गयी है।

श्रद्धालुओं के लिए नदी घाट परिसर में पीने का पानी, हाइमास्ट लाइट का प्रबंध भी किया गया है। कोविड की रोकथाम के लिए यात्रा स्थल पर स्वास्थ्य विभाग की टीम को भी तैनात किया गया है। इस टीम के पास पर्याप्त मात्रा में दवाइयां भी उपलब्ध करवायी गयी है। जिले के पालकमंत्री एकनाथ शिंदे के हाथों पुष्कर यात्रा के दौरान पवित्र पूजा-अर्चा कर यात्रा का शुभारंभ किया जाएगा। यह पूजा बुधवार सुबह आयोजित की गयी है। इस दौरान जिला प्रशासन के सभी आला-अधिकारी प्रमुखता से उपस्थित रहेंगे। पुष्कर यात्रा के कारण एक दिन पूर्व से ही सिरोंचा में श्रद्धालुओं का पहुंचना भी शुरू हो चुका है।

कहां-कहां आयोजित होता है मेला : देश के विभिन्न 12 नदियों में से एक नदी तट पर यह पुष्कर मेला आयोजित किया जाता है। इसमें प्रमुखता से गंगोत्री की गंगा नदी, ओमकारेश्वर की नर्मदा, प्रयाग की सरस्वती, मथुरा की यमुना, कोटीलिंगला की गोदावरी, विजयवाड़ा की कृष्णा, कर्नाटक की कावेरी, तेलंगाना की भीमा, आसाम की तप्ती, आंध्रप्रदेश की तुंगभद्रा, लेह की सिंधु और महाराष्ट्र राज्य के सिरोंचा तहसील की प्राणहिता नदी का समावेश है। इस बार यह मेला सिरोंचा तहसील की प्राणहिता नदी तट पर आयोजित किया गया है। 

बसों की विशेष सुविधा 
पुष्कर मेले के दौरान राज्य परिवहन निगम की ओर से श्रद्धालुओं के लिए विशेष बसों का प्रबंध किया गया है। गड़चिरोली बस डिपो से सुबह 10 और 11 बजे गड़चिरोली से आसरअल्ली तक बस छोड़ी जाएगी। वहीं गड़चिरोली से अहेरी तक दिन भर कुल 9 बसों का संचालन किया जाएगा। जबकि अहेरी बस डिपो से आसरअल्ली तक कुल 7 बसें चलाई जाएगी। 
 

Tags:    

Similar News