सोशल मीडिया पर दोस्ती पड़ी भारी, युवक ने युवती को किया बदनाम
छिंदवाड़ा सोशल मीडिया पर दोस्ती पड़ी भारी, युवक ने युवती को किया बदनाम
डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। बिछुआ थाना क्षेत्र की एक युवती और उसके परिचितों की फर्जी आईडी बनाकर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने का एक मामला सामने आया है। आरोपी युवक और युवती की सोशल मीडिया पर दोस्ती हुई थी। जब दोनों के बीच विवाद हो गया तो युवती को बदनाम करने आरोपी युवक ने फर्जी आईडी बनाकर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट कर दी। युवती की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी युवक को गुजरात के सूरत से पकडक़र छिंदवाड़ा लाई है।
पुलिस ने बताया कि बिछुआ निवासी युवती और गुजरात के सूरत निवासी २२ वर्षीय विशाल पिता रामआश्रय गुप्ता की सोशल मीडिया पर एक साल पूर्व दोस्ती हुई थी। दोनों के बीच मोबाइल पर बातें भी होती थी। पिछले कुछ दिनों से युवती ने विशाल से बात बंद कर दी थी। विशाल ने युवती और उसके परिचितों की फर्जी आईडी बनाकर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट कर दी थी। युवती की शिकायत के बाद विशाल गुप्ता के खिलाफ धारा ३५४ डी (१), २९४, ५०६, ५०९, आईटी एक्ट की धारा ६६ (सी), ६६ (डी), ६७ के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस टीम ने आरोपी विशाल गुप्ता को राउंडअप कर लिया है।