दोस्त ने उतारा मौत के घाट, तीन आरोपी गिरफ्तार
छिंदवाड़ा दोस्त ने उतारा मौत के घाट, तीन आरोपी गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। जिले के नवेगांव थाना क्षेत्र के युवक की दो दिन पूर्व बैतूल में हत्या हुई थी। हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले मृतक के दोस्त निकले। मुख्य आरोपी को संदेह था कि उसकी बहन से मृतक युवक बात करता था। इस संदेह में उसने अपने साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था। बैतूल पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
बैतूल पुलिस के मुताबिक मूल रूप से नवेगांव के बिंदरई निवासी सचिन नंदवंशी बैतूल के टिकारी में बुआ के घर रहकर विवेकानंद विज्ञान महाविद्यालय में प्रथम वर्ष की पढ़ाई कर रहा था। सोमवार को उसका शव हमलापुर क्षेत्र में श्मशान घाट के किनारे पड़ा मिला था। पुलिस ने संदेह के आधार पर मृतक के दोस्त माचना निवासी शुभम पवार को पकड़ा था। पूछताछ में उसने बताया कि उसे संदेह था कि सचिन उसकी बहन से बात करता है। इसी संदेह के आधार पर उसने साईंखेड़ा निवासी दोस्त राजेश पवार और ग्रीन सीटी सेक्टर बी निवासी पीयूष बचले के साथ मिलकर धारदार हथियार से हमला कर सचिन की हत्या कर दी थी। पुलिस ने तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी कर उनके खिलाफ धारा ३०२ के तहत मामला दर्ज किया है।