रुपए की बारिश कराने के नाम पांच लाख रुपए की ठगी

पिता ओर पुत्र के खिलाफ  मामला दर्ज  रुपए की बारिश कराने के नाम पांच लाख रुपए की ठगी

Bhaskar Hindi
Update: 2022-02-21 09:49 GMT
रुपए की बारिश कराने के नाम पांच लाख रुपए की ठगी

डिजिटल डेस्क. बीड ।  रुपए की बारिश कराने के नाम पर व्यापारी से लाखों रुपए की ठगी का मामला बीड के परली शहर में प्रकाश में आया।  इसके चलते पिता -पुत्र  के खिलाफ पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है। जानकारी के मुताबिक बीड के परली शहर से अंगद अंकुश राव थोरात( निवासी न्यू माणिक नगर परली )एक किराना दुकान के व्यापारी हैं । 

थर्मल पर काम लेनेवाला गुत्तेदार प्रेमसागर उर्फ बालासाहब बापूराव जोगदंड के पुत्र ने प्रशांत के साथ अंगद के एक दोस्त ने पहचान करके दी ‌तबसे प्रशांत ओर अंगद के बीच दोस्ताना बढ़ता गया । एक दिन प्रशांत ने अंगद को करोड़ों रूपये का लालच दिया ।एक महाराज हैं  आपके घर में आकर तांत्रिक अनुष्ठान करेंगे उनकी सेवा कर उनका कहना मानाे तो व रुपए की बारिश कराते हैं । अंगद को रूपए की बारिश वाला वीडियो बताया । आपके पास के लाखों रुपये से करोड़ों रुपए की बारिश होंगी । प्रशांत के पिता ने भी यही बात कही । इसके चलते अंगद ने पांच लाख रुपए पिता -पुत्र के हाथ दी । दोनों ने कहा कि यह पांच लाख रुपए हम महाराज के पास भेज देंगे फिर बाद में हो तुम्हारे घर आकर करोड़ों रुपए की बारिश करेंगे । कुछ महीनों बीत जाने पर अंगद ने प्रशांत व उसके पिता प्रेमसागर को महाराज के बारे पूछा की कब आयेंगी तथा कब करोड़ों की बारिश होंगी । इसके चलते उन्ह दोनों ने फिर से गुमराह करने की कोशिश की । इसके चलते व्यापारी अंगद थोरात के शिकायत पर प्रशांत प्रेमसागर जोगदंड सहित पिता प्रेमसागर जोगदंड  के खिलाफ  परली के संभाजी नगर पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया गया । आगे की तलाश पुलिस कर रही है ।

Tags: