झांसा देकर लगभग साढ़े 6 लाख की धोखाधड़ी
गोंदिया झांसा देकर लगभग साढ़े 6 लाख की धोखाधड़ी
डिजिटल डेस्क, गोंदिया। ग्रामीण पुलिस थानांतर्गत फरियादी उमेद रेवाराम हरिणखेडे (47) के फोन पर अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर खुद को नेशनल फर्टिलाइजर कंपनी का अधिकारी आपको नेशनल फर्टिलाईजर कंपनी का अधिकारी बताते हुए रासायनिक खाद की बिक्री का झांसा देकर फरियादी के साथ लगभग साढ़े 6 लाख रुपए की ऑनलाइन ठगी कारने का मामला सामने आया है। यह घटना 22 सितंबर 2022 से 2 जनवरी 2023 की अवधि में घटी। जिसकी शिकायत गोंदिया ग्रामीण पुलिस थाने में दर्ज करायी गई है। शिकायत के मुताबिक अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर फरियादी को रासायनिक खाद की आवश्यकता होने पर ऑनलाइन आवेदन करने को कहा एवं इस संबंध में करारनामे की प्रोसेस पूरी कर अलग-अलग तारीखों को नेफ्ट द्वारा राशि की मांग की गई। अज्ञात आरोपी के झांसे में आकर फरियादी ने 6 लाख 45 हजार 800 रुपए आरोपी के फेडरल बैंक नई दिल्ली के अलग-अलग खातों पर ट्रांसफर किए। उक्त राशि आरोपी के खातों में जमा होने के बाद भी जब किसी भी प्रकार का रासायनिक खाद फरियादी को नहीं भेजा गया। इस मामले में गोंदिया ग्रामीण पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने भादंवि की धारा 420 एवं सूचना प्रोद्योगिकी अधिनियम 2008 की धारा 66-सी, 66-डी के तहत मामला दर्ज किया है। इस मामले की जांच पुलिस निरीक्षक भुसारी कर रहे है।