पाल ब्रिक्स कंपनी के संचालक से 30 लाख रुपए की धोखाधड़ी

मामला दर्ज पाल ब्रिक्स कंपनी के संचालक से 30 लाख रुपए की धोखाधड़ी

Bhaskar Hindi
Update: 2021-10-04 08:48 GMT
पाल ब्रिक्स कंपनी के संचालक से 30 लाख रुपए की धोखाधड़ी

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  पाल ब्रिक्स कंपनी के संचालक से उनके ही साझेदार ने 30 लाख की धोखाधड़ी की। ब्रिक्स कंपनी के संचालक वीनू रवींद्र पाल (50) ने सदर थाने में आरोपी अमित राजपूत (35) के खिलाफ शिकायत की है। पुलिस ने धारा 420, 403, 34 के तहत मामला दर्ज किया है।

यह है पूरा मामला
पुलिस सूत्रों के अनुसार, प्लाॅट नं. 1, जगत इनक्लेव (पूनम के चेंबर के सामने, बैरामजी टाउन) निवासी वीनू पाल ने शिकायत में कहा है कि वर्ष 2006 में आरोपी अमित राजपूत  राघव (अपार्टमेंट, नेल्सन चौक) निवासी के साथ आपसी सहमति से सदर इलाके में ट्रांस फिटनेस जंक्शन नामक फिटनेस सेंटर साझेदारी में शुरू किया। दोनों ने पार्टनरशिप का बाकायदा  करारनामा किया। उसके बाद वर्ष 2017 से 15 मार्च 2021 के दरमियान फिटनेंस सेंटर शुरू कर दिया गया।

यहां से पड़ी पार्टनरशिप में ‘दरार’
मार्च 2019 तक पार्टनरशिप में कोई अड़चन नहीं आई। उसके बाद अमित राजपूत ने हर माह बिल्डिंग मेंटेनेंस देना बंद कर दिया। यही नहीं, सेंटर से होने वाली कमाई को ट्रांस फिटनेस जंक्शन के बैंक खाते में जमा करने के बजाय एक्सिस बैंक में अपनी मां के खाते में जमा करने लगा। इस प्रकार आरोपी ने  करीब 30 लाख रुपए की ठगी अपने साझेदार वीनू पाल के साथ की।

आपस में मामला नहीं सुलझा
आरोपी की करतूत मार्च 2021 में उजागर हो गई। तब उन्होंने आरोपी से अपने स्तर पर मामले को सुलझाने की कोशिश की। मामला नहीं सुलझा, तो वीनू ने 7 अगस्त 2021 को अपने साझेदार अमित राजपूत के खिलाफ सदर थाने में शिकायत की। करीब एक माह तक चली छानबीन के बाद सदर थाने के उपनिरीक्षक पुलेवार ने अब आरोपी अमित राजपूत पर ठगी का मामला दर्ज कर लिया है। जांच जारी है।

 

Tags:    

Similar News