बाघिन और शावक की मृत्यु मामले की जांच के आदेश

वनमंत्री ने दिए बाघिन और शावक की मृत्यु मामले की जांच के आदेश

Bhaskar Hindi
Update: 2023-03-28 10:16 GMT
बाघिन और शावक की मृत्यु मामले की जांच के आदेश

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर । चंद्रपुर जिले के गोंडपिपरी तहसील के धाबा वनपरिक्षेत्र  अंतर्गत सुकवाशी डोंगरगांव के जंगल में एक बाघिन और शावक का शव सड़ी, गली अवस्था में मिला था। वनविभाग का अनुमान है कि शावक की मौत भूख से हुई होगी उसी प्रकार बाघिन की कुछ दिनों पूर्व हुई। इसलिए वनमंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने इस मामले के जांच के आदेश दिए हंै।24 मार्च की शाम वनविभाग की टीम को सुकवाशी वनक्षेत्र के कक्ष क्रं. 161 में 4 महीने का मादा शावक मरा हुआ मिला था। इसके बाद अगली सुबह 25 को सर्च आपरेशन के दौरान कक्ष क्रं. 163 में मरी हुई बाघिन मिली थी। इस घटना के बाद वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे  और पंचनामा बना बाघिन को मौके पर जला दिया और शावक को चंद्रपुर लेकर आए थे। दोनों के विसरा जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा है। रिपोर्ट आने के बाद दोनों की मौत का वास्ताविक कारण ज्ञात होगा किंतु शावक की मौत भूख से होने का अनुमान पशु चिकित्सकों ने व्यक्त किया। इस बीच वनमंत्री मुनगंटीवार ने बाघों के मौत के जांच के आदेश दिए हैं।
 

Tags:    

Similar News