वन विभाग ने लाखों रुपए का सागौन किया जब्त
नागपुर वन विभाग ने लाखों रुपए का सागौन किया जब्त
डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली। वनविभाग के तहत आनेवाले पोर्ला वन परिक्षेत्र के देलोड़ा बिट से सागौन पेड़ों की अवैध रूप से कटाई कर ट्रक और ट्रैक्टर की मदद से इसकी यातायात करने की जानकारी मिलते ही वनविभाग की टीम ने जाल बिछाकर लाखों रुपए के सागौन के साथ ट्रक व ट्रैक्टर जब्त कर लिया है। इस कार्रवाई से पेड़ों की अवैध रूप से कटाई करने वाले तस्करों में खलबली मच गयी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, वनविभाग ने एक निजी ठेकेदार को वड़धा परिसर में 8 घनमीटर सागौन पेड़ तोड़ने की अनुमति प्रदान की थी। संबंधित ठेकेदार द्वारा 8 घनमीटर से अधिक के सागौन पेड़ों की कटाई की गयी। करीब लाखों रुपए का सागौन तोड़कर ट्रक और ट्रैक्टर की मदद से इसे नागपुर पहुंचाने की तैयारी शुरू थी। इसी दौरान नागरिकों ने इसकी शिकायत देसाईगंज के उपवनसंरक्षक धर्मवीर सालविट्ठल से की। डीएफओ ने तत्काल अपने अधिकारियों को आदेश देते हुए ट्रक व ट्रैक्टर जब्त करने के निर्देश दिए। प्राप्त आदेशों का पालन करते हुए वनविभाग की टीम ने मंगलवार की शाम 4 बजे के दौरान लाखों रुपए के सागौन के साथ दोनों वाहन जब्त कर लिए हैं। इस संदर्भ में वनविभाग ने बताया कि, मामले की जांच शुरू की गयी है। घटना के समय खेत परिसर में केवल 2 ट्रक खड़े थे। इस समय दोनों वाहनों में कोई व्यक्ति उपस्थित नहीं था। इस मामले में वन कानून के तहत अपराध दर्ज कर वनविभाग ने जांच शुरू की है।