वन विभाग ने तस्करों को दबोचा, बाघ की खाल के साथ 5 गिरफ्तार
कार्रवाई वन विभाग ने तस्करों को दबोचा, बाघ की खाल के साथ 5 गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क,चंद्रपुर। बाघ के खाल की तस्करी करने की गुप्त सूचना मिलते ही वन विभाग की विजिलेंस विभाग की टीम ने जाल बिछाकर दोपहिया सवार तस्करों को धर दबोचा। उनके पास से बाघ की खाल बरामद की। इस मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। कार्रवाई गोंडपिपरी के मुख्य मार्ग पर रविवार शाम 7 बजे के दौरान की है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार वनविभाग की विजिलेंस टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि रविवार 14 नवंबर को एक बाघ की खाल लेकर तस्कर अहेरी मार्ग से चंद्रपुर की ओर आ रहे हैं।
सूचना के आधार पर गोंडपिपरी स्थित नए बस स्टैंड के सामने वन विभाग की सतर्कता समिति की टीम गश्त कर रही थी। गोंडपिपरी के मुख्य मार्ग पर शाम को रोहित बार के सामने एक दोपहिया वाहन पर दो व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में दिखे। उनसे पूछताछ व तलाशी लेने पर बैग में बाघ की खाल मिली। जांच पड़ताल के बाद मामले में तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जबकि वन विभाग के दस्ते दो आरोपियों से पूछताछ कर रहे हैं। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक आरोपी गड़चिरोली जिले के अहेरी, भामरागढ़ इलाके का रहने वाला है। घटना की सूचना मिलने पर उपवन रेंजर मुंडे रात में गोंडपिपरी स्थित वन विभाग के कार्यालय पहुंचे और आरोपी से पूछताछ की। जांच के दौरान कुछ और नाम सामने आने की उम्मीद है।
वन विभाग जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लेगा, यह दर्शाता है कि मामले का असली चेहरा अभी सामने नहीं आया है। यह कार्रवाई विजिलेंस दस्ते के वन रेंज अधिकारी फणींद्र गादेवार के मार्गदर्शन में की गई। इस मामले में वन विभाग के अधिकारियों ने और अधिक जानकारी नहीं दी। उधर सूत्रों के अनुसार गड़चिरोली जिले के अहेरी और भामरागढ़ इलाके में बाघ तस्करी का रैकेट सक्रिय है। इस घटना के बाद बाघ की खाल की अंतर जिला तस्करी का मामला सामने आया है।