अवैध उर्वरक भंडारण एवं परिवहन पर प्राथमिकी दर्ज
सिवनी अवैध उर्वरक भंडारण एवं परिवहन पर प्राथमिकी दर्ज
डिजिटल डेस्क सिवनी। जिले में कृषकों को गुणवत्ता युक्त आदान सामग्री उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कलेक्टर के निर्देशन में गुण नियंत्रण दल का गठन किया गया है। रविवार को प्राप्त सूचना के आधार पर निरीक्षण दल प्रभारी प्रफु ल्ल घोड़ेसवार सहायक संचालक कृषि एवं पवन कौरव सहायक संचालक के सहयोगी दल द्वारा सिवनी से मुंगवानी रोड पर भैरोगंज से आगे ओवर ब्रिज के पास ट्रक क्रमांक सीजी 04 जेजी 5178 का औचक निरीक्षण के दौरान पाया गया। निरीक्षण के दौरान उक्त वाहन में 200 बैंग डीएपी उर्वरक इंडियन पोटाश लिमिटेड पाया गया। उक्त वाहन में उपस्थित ड्रायवर से वाहन में रखे डीएपी उर्वरक के संबंध में आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत करने हेतु कहा गया किन्तु ड्रायवर द्वारा कोई दस्तावेज जैसे बीज, उर्वरक, परिवहन करने कागज प्रस्तुत नही किया गया। चूंकि उर्वरक आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के अन्तर्गत आता है और उक्त वाहन के साथ गुलाब चन्द्र कोल्हे पिता नीलकंठ कोल्हे ग्राम खजरी गोंडी टोला वार्ड क्र14 खजरी तहसील कटंगी जिला बालाघाट का निवासी द्वारा दस्तावेज प्रस्तुत नही करने के कारण सोमवार को थाना सिवनी में एफआईआर दर्ज कराई गई है।