पानी कर न भरने पर सातबारा पर चढ़ाया जाएगा शुल्क
गड़चिरोली पानी कर न भरने पर सातबारा पर चढ़ाया जाएगा शुल्क
डिजिटल डेस्क, देसाईगंज (गड़चिरोली)। बाघ व इटियाडोह सिंचाई प्रकल्पों से क्षेत्र के किसानों को सिंचाई के लिये पानी की आपूर्ति की जाती है। संबंधित किसान समय पर पानी टैक्स न भरने पर इसका शुल्क सातबारा पर चढ़ाने के आदेश संस्था को प्राप्त हुए हैं। इसलिए समय पर किसानों से पानी टैक्स भरने का आह्वान कुरुड गजानन पानी उपयोेग संस्था ने किया है। जलापूर्ति टैक्स के सरकारी नियमों के अनुसार प्रचलित दामों में पानीपट्टी किसानों से वसूली जाती है। किंतु विगत अनेक वर्षों से किसानों ने पानीपट्टी टैक्स का भुगतान नहीं करने पर सरकारी नियम के अनुसार दिए गए समय के भीतर यह भुगतान न करने पर यह शुल्क संबंधित किसानों के सातबारा पर चढ़ाने के आदेश मिले हंै। भुगतान नहीं करने पर योजना का लाभ पाने में किसानों को दिक्कतें निर्माण होने वाली हैं। इसलिए पानी टैक्स समय पर भरकर सहयोग करने का आह्वान संस्था के पदाधिकारियों ने किया है।