बेटी के ब्याह मंडप से निकली पिता की अर्थी, 8 लोग झुलसे
करंट बना काल बेटी के ब्याह मंडप से निकली पिता की अर्थी, 8 लोग झुलसे
डिजिटल डेस्क, बीड। तहसील के एक गांव में हल्दी की रस्म के बाद करंट लगने से मंडप में पाइप के पास बैठे दुल्हन के पिता की करंट लगने से मौत हो गई जबकि 8 अन्य लोग झुलस गए। जानकारी के मुताबिक बीड जिले के वडवणी तहसील के टोकेवाडी में शादी की हल्दी की रस्म के बाद दुल्हन के पिता हनुमंत अंबादास डोंगरे (45) सहित 8 लोग शादी के सजावट को लगे पाइप के पास बैठे हुई थे । अचानक सभी पाइप बिजली के करंट के चपेट में आने से चारों ओर करंट फैल गया । हनुमंत सहित आठ लोगो को करंट लगने से आफरा तफरी मच गई तुरंत मंडप के मालुक ने बिजली बंद की लेकिन तब तक हनुमंत के प्राण पखेरू उड़ गए थे जबकि आठ लोग झुलसे गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है।। दिल दहलानेवाली घटना से गांव में कोहरम मच गया ।
दूल्हा - दुल्हन बाल-बाल बचे
शनिवार की दोपहर के दौरान शादी थी किंतु शुक्रवार को रात के समय हल्दी की रस्म के बाद दूल्हा - दुल्हन घर में मेहमान के साथ शादी की तैयारी कर रहे थे इसलिए ये लोग बाल - बाल बच गए । दर्दनाक हादसे खुशी का माहौल मातम में बदल गया । बेटी की शादी के दिन ही पिता का अंतिम संस्कार हुआ ।
पिता ने नहीं देखा लाडली का ब्याह
हनुमंत डोंगरे मजदूरी का काम करते थे उनके परिवार में एक ही बेटी थी । इसलिए हनुमंत की बहुत लाडली होने से धूमधास से शादी की तैयारी की गई किंतु शादी के मौके पर ही दर्दनाक हादसा घटने से शादी से पहले ही हनुमंत चल बसा जिससे गांव में शोक का माहौल है।