पुत्र से बदला लेने पिता की हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार

पाटील हत्याकांड पुत्र से बदला लेने पिता की हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार

Bhaskar Hindi
Update: 2022-07-25 10:53 GMT
पुत्र से बदला लेने पिता की हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, माजरी(चंद्रपुर)। पत्नी को प्रेम संबंध के जाल में फंसाकर भगा ले जानेवाले युवक से बदला लेने के लिए उसके पिता रामभाऊ पाटील की हत्या करने मामला माजरी में सामने आया था। मामले में माजरी पुलिस ने माजरी निवासी आशीष उर्फ पिंटू पेटकर (32) को गिरफ्तार किया था। अब पुलिस ने इस मामले में एक नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिससे आरोपियों की संख्या दो हो गई है।   बता दें कि, 21 जुलाई को नागलोन खेत खलिहान परिसर के कोराडी नाले के पुलिया के नीचे एक 50 वर्षीय व्यक्ति   का शव मिला था। एसपी ने मामले का पर्दाफाश करने के निर्देश दिए थे। पुलिस ने अलग-अलग टीम बनाकर जांच शुरू की। रामभाऊ पाटील की हत्या मामले में मुख्य आरोपी पिंटू पेटकर को गिरफ्तार किया। इसके बाद रविवार को एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है। पुलिस और एक आरोपी की तलाश कर रही है।
आरोपी आशीष उर्फ पिंटू पेटकर को उसकी पत्नी व मृतक के बड़े बेटे सिकंदर रामभाऊ पाटील में प्रेमसंबंध होने का संदेह था। कुछ दिन पूर्व सिकंदर व आरोपी की पत्नी भद्रावती चले गए थे। ऐसे में पिंटू सिकंदर पाटील को रास्ते से हटाने के फिराक में था लेकिन सिकंदर भद्रावती रहने से वह नहीं मिल रहा था। इस कारण सिकंदर के पिता की हत्या करने के बाद बेटा अंतिम संस्कार में आएगा और उसी दरम्यान सिकंदर की भी हत्या करने का मनसूबा लेकर 21 जुलाई को पिंटू ने अपने दो सहयोगियों के साथ रामभाऊ पाटील की हत्या की। पुलिस ने जल्द ही हत्या का पर्दाफाश कर लिया।


 

Tags: