बंजर जमीन से किसानों की बढ़ेगी आय
उन्नति बंजर जमीन से किसानों की बढ़ेगी आय
डिजिटल डेस्क, नागपुर। बंजर व गैर कृषि जमीन का उपयोग कर किसानों की आय बढ़ाने के उद्देश्य से केंद्र सरकार द्वारा ‘प्रधानमंत्री कुसुम योजना’ शुरू की गई है। इस योजना से सौर ऊर्जा प्रकल्प में निर्माण होने वाली बिजली, महावितरण को बेचकर या सौर प्रकल्प के लिए जमीन किराए पर देकर लंबे समय तक आय प्राप्त करने का अवसर किसानांे को मिलेगा। 5 अक्टूबर तक आवेदन किए जा सकते हैं। योजना का लाभ ज्यादा से ज्यादा किसानों को लेने का आह्वान महावितरण की तरफ से किया गया है।
प्रकल्प विकसित करने का विकल्प : इस योजना के तहत 0.5 से 2 मे.वै. क्षमता का विकेंद्रीकृत सौर ऊर्जा प्रकल्प किसान, किसान सहकारी संस्था, पंचायत, किसान उत्पादक संस्था व पानी उपयोगकर्ता संगठन सौर ऊर्जा प्रकल्प विकसित कर सकते हैं। अगर सौर ऊर्जा प्रकल्प खड़ा करने के लिए जरूरी समभाग की व्यवस्था करने के लिए किसान सक्षम नहीं हैं, तो डेवलपर की तरफ से सौर ऊर्जा प्रकल्प विकसित करने का विकल्प है। ऐसी स्थिति में किराया पट्टी करार द्वारा जमीन मालिक को उसकी जमीन का किराया मिलता है। ये प्रकल्प जमीन के सौर प्रकल्प का निर्माण स्टिल्ट रचना का उपयोग करके भी खड़ा कर सकते हैं। किसानों को उसकी जमीन का उपयोग किराया पट्टी के अतिरिक्त फसलों की बुआई के लिए हो सकेगा। इस योजना में किसान उसके बैंक खाते में डेवलपर द्वारा जमीन का मिलने वाला किराया महावितरण की आेर से जमा करने का विकल्प चुन सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए महावितरण के www.etender.mahadiscom.in/eatApp पोर्टल को देख सकते हैं।