बिजली की आँख मिचौली से किसान परेशान, नहीं कर पा रहे है सिंचाई

ककरहटी बिजली की आँख मिचौली से किसान परेशान, नहीं कर पा रहे है सिंचाई

Bhaskar Hindi
Update: 2022-12-22 11:34 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क ककरहटी नि.प्र.। बिजली की आँख मिचौली से ककरहटी सहित अंचल की डेढ़ दर्जन से भी अधिक ग्राम पंचायतों के किसान परेशान है बिजली के बारबार ट्रिप मारने की वजह से बिजली गुल हो जाती है और किसानों को अपनी खेतों की फसलों को जीवित रखने के लिए सिचांई के लिए पानी नही मिलता और किसानों की फसलें बर्बाद हो रही है। किसानों को सिचांई के लिए बिजली देने के लिए निश्चित वक्त नही है जिसके चलते किसानों को कड़ाके की ठण्ड में बिजली के इंतजार के साथ सिचांई के लिए रात्रि जागरण करना पड रहा है और बिजली के बारबार चले जाने पर रात गुजर जाने के बाद वे अपने खेतों में पानी नही लगा पा रहे है। अंचल के किसान इस समय सिचांई के लिए बोरवेल पर निर्भर है किन्तु किसानों को बिजली नही मिल पा रही है और ऐसे में उनकी फसलें भी बर्बाद हो रही है। बिजली की समस्या के समाधान को लेकर विभाग के जिम्मेदार ध्यान नही दे रहे है और इस वजह से अन्नदाता किसान अपनी आँखों के सामने अपनी फसलों को बर्बाद होते देख बेबस दिखाई दे रहा है। 

Tags:    

Similar News