भू अभिलेख शुध्दी करण की प्रदेश सरकार की मुहिम से किसानों को मिल रही है राहत "खुशियों की दास्तां"!
खुशियों की दास्तां भू अभिलेख शुध्दी करण की प्रदेश सरकार की मुहिम से किसानों को मिल रही है राहत "खुशियों की दास्तां"!
डिजिटल डेस्क | उमरिया प्रदेश सरकार की भू अभिलेख शुध्दी करण की मुहिम रंग लाने लगी है, अब किसानों को अपने भू अभिलेख के सुधार के लिए राजस्व कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड रहें हैं, अपितु हल्का पटवारी को आवेदन कर सुधार कराया जा सकता है, जिला स्तर पर कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, अपर कलेक्टर अशोक ओहरी तथा अधीक्षक भू अभिलेख व्दारा अभियान की सतत रूप से मानीटरिंग की जा रही है।
ग्राम महरोई निवासी किसान दयाराम पाठक पिता रामगोपाल पाठक ने बताया कि उन्हें भू अभिलेख में सुधार हेतु किसी तरह की कठिनाई नहीं हुई, हल्का पटवारी विनय तिवारी तथा राजस्व निरीक्षक शिवमूर्ति सरल को मौखिक तथा आवेदन कर भू अभिलेख सुधार का आग्रह किया था, एक सप्ताह बाद पटवारी ने भू अभिलेख सुधार कर भूमि संबंधित कागज दे दिए, किसान दयाराम पाठक का कहना है कि प्रदेश सरकार की यह मुहिम किसानों के लिए वरदान है, उन्होंने प्रदेश सरकार, राजस्व विभाग तथा जिला प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित किया है। प्रस्तुतकर्ता गजेंद्र द्विवेदी