बैलों को चराने गये किसान की बाघ के हमले में मृत्यु
दहशत बैलों को चराने गये किसान की बाघ के हमले में मृत्यु
डिजिटल डेस्क, चिमूर(चंद्रपुर)। ताडोबा अंधारी बाघ प्रकल्प अंतर्गत आनेवाले खडसंगी बफर जोन वनपरिक्षेत्र के पास तलोधी (नाईक) किटाली गांव के हेटी खेत-खलिहान परिसर में किसान अपने बैलों को चराते समय घात लगाकर बैठे बाघ ने बैल पर हमला कर दिया। तभी किसान ने बैल को बाघ के चंगुल से छुड़ाने का प्रयास करते समय बाघ ने किसान पर हमला कर दिया। बाघ के हमले में किसान व एक बैल की मौत हो गई। जबकि दूसरा घायल हो गया। घटना शुक्रवार दोपहर 4 बजे के करीब की है।
मृत किसान का नाम किटाली (तुकुम) निवासी सीताराम नन्नवरे (65) है। सीताराम नन्नावरे किटाली (तुकुम) गांव के पास हेटी खेत-खलिहान परिसर में अपने दो बैल चरा रहा था। उसी दौरान घात लगाकर बैठे बाघ ने बैल पर हमला कर दिया। ग्रामीणों ने तुरंत वन विभाग को सूचना दी। कोलारा कोअर जोन के वनपरिक्षेत्र अधिकारी प्रदीप चव्हाण, वनरक्षक मेंढुलकर, बलकी, अनकाले व खडसंगी बफर जोन के वनपरिक्षेत्र अधिकारी किरण धानकुटे मौके पर पहुंचे। मौके पर पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए उपजिला अस्पताल चिमूर लाया गया। घटना से ग्रामीणों में दहशत का वातावरण है।