छग के किसान संगठनों ने बनाया एमएसपी गारंटी मोर्चा
14 दिसंबर को रायपुर आएंगे बड़े नेता छग के किसान संगठनों ने बनाया एमएसपी गारंटी मोर्चा
भास्कर ब्यूरो, रायपुर। सभी फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की कानूनी गारंटी के लिए राज्य और केंद्र सरकार पर दबाव के लिए छत्तीसगढ़ में आंदोलन तेज होने वाला है। पिछले साल किसान आंदोलन के लिए एकजुट संगठनों ने ‘एमएसपी गारंटी मोर्चा’ बनाया है। इसके तहत हर राज्य में आंदोलन होने हैं।
राजधानी रायपुर में 14 दिसम्बर को पहली संगोष्ठी होगी, जिसमें किसान आंदोलन के बड़े नेता भी शामिल होंगे। छत्तीसगढ़ किसान मजदूर महासंघ के संयोजक मंडल सदस्य तेजराम विद्रोही ने बताया 14 दिसम्बर को होने वाली संगोष्ठी में मुख्य वक्ता एमएसपी गारंटी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सरदार वी. एम. सिंह होंगे।
महाराष्ट्र के संयोजक राजू शेट्टी और राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. राजाराम त्रिपाठी सहित बड़ी संख्या में किसान, मजदूर और नागरिक संगठनों के प्रतिनिधि इसमें शामिल होंगे।