यूपी में नकली पुलिस ने लूटी महिला से ज्वैलरी

उत्तर प्रदेश यूपी में नकली पुलिस ने लूटी महिला से ज्वैलरी

Bhaskar Hindi
Update: 2022-03-21 05:30 GMT
यूपी में नकली पुलिस ने लूटी महिला से ज्वैलरी
हाईलाइट
  • आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में दो लोगों ने खुद को पुलिसकर्मी बताकर एक महिला से गहने लूट लिए। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बदमाशों ने महिलाओं से दावा किया कि आगे महिलाओं को जेवर पहनकर इधर-उधर नहीं जाने दिया जा रहा है। बदमाशों ने अलीगंज के केशव नगर की पीड़िता राम कुमारी रस्तोगी जेवर उतारकर एक पैकेट में रखने को कहा।

महिला ने बताया कि उनमें से एक ने मुझे नियम के उल्लंघन के लिए 5,000 रुपये का जुर्माना देने के लिए कहा, जबकि दूसरे ने मुझे अपने गहने उतारने और जुर्माने से बचने के लिए इसे एक बैग में रखने के लिए कहा। राम कुमारी ने उनके निर्देशों का पालन करते हुए उन्हें अपने गहने दिए जिन्हें उन्होंने एक कागज के टुकड़े में लपेट लिया था।

उन्होंने कहा कि हालांकि, जब मैं घर लौटी और पैकेट की जांच की, तो मुझे उसमें कंकड़ मिले। अलीगंज के थाना प्रभारी डीएस यादव ने कहा कि आरोपी का पता लगाने के लिए इलाके में लगे सीसीटीवी की जांच की जा रही है।

 

 (आईएएनएस)

Tags: