नोएडा में खतरनाक एक्यूआई से आंखों में जलन, सांस लेने में तकलीफ

उत्तर प्रदेश नोएडा में खतरनाक एक्यूआई से आंखों में जलन, सांस लेने में तकलीफ

Bhaskar Hindi
Update: 2022-11-03 07:31 GMT
नोएडा में खतरनाक एक्यूआई से आंखों में जलन, सांस लेने में तकलीफ

डिजिटल डेस्क, नोएडा। दिल्ली एनसीआर की हवा और भी ज्यादा प्रदूषित और खतरनाक होती जा रही है। एक्यूआई 400 के पास पहुंच गया है जो कि प्रदूषण का सबसे खतरनाक स्तर माना जाता है। इस दौरान अब लोगों को आंखों में जलन, सांस लेने में दिक्कत जैसी अन्य समस्याएं भी हो रही हैं।

पोलूशन का स्तर लगातार बढ़ रहा है और राजधानी दिल्ली से सटे हुए इलाके यानी नोएडा में लोगो का जीना दूभर हो गया है। लगातार बढ़ते हुए दमघोंटू हवा के चलते अस्थमा और आंखों में चुभन जैसी शिकायत लेकर लोग अस्पतालों में बढ़ते जा रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ लोगों का इस धुंध भरी जहरीली हवा में घर से बाहर निकल पाने में काफी जद्दोजहद करनी पड़ रही है।

नोएडा में एक्यूआई 396 के स्तर पर दर्ज किया गया है जो कि खतरनाक श्रेणी में बना हुआ है। बढ़ते एक्यूआई को देखते हुए कहीं ना कहीं प्रशासन को भी कड़े कदम उठाने पड़ेंगे और ग्रेप के 4 चरण के नियम भी लागू किए जाएंगे। जिनमें कड़ाई के साथ और सख्ती के साथ ग्रेप के नियमों का पालन कराया जाएगा। इसके साथ ही साथ जुर्माने की राशि बढ़ाई जाएगी। कंस्ट्रक्शन को बंद करना पड़ेगा और खुले में रखी सामग्री को अगर ढंक कर नहीं रखा गया तो उस पर जुर्माना लगाया जाएगा।

(आईएएनएस)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Tags:    

Similar News