गेहूं उपार्जन के लिए पंजीयन की अवधि बढाई
पन्ना गेहूं उपार्जन के लिए पंजीयन की अवधि बढाई
Bhaskar Hindi
Update: 2023-03-22 09:13 GMT
डिजिटल डेस्क,पन्ना। शासन द्वारा मार्च माह में असामयिक बरसात को देखते हुए गेहूं उत्पादक किसानों को समर्थन मूल्य योजना का लाभ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से तीन दिवस के लिए किसान पंजीयन हेतु पोर्टल खोला जाएगा। 22, 23 एवं 24 मार्च को पंजीयन से शेष रहे किसान अपना पंजीयन करवा सकेंगे। विदित हो कि रवि विपणन वर्ष 2023-24 में समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन के लिए किसान पंजीयन की अवधि 28 फरवरी तक निर्धारित की गई थी। इसके उपरांत 5 मार्च तक पंजीयन तिथि बढाई गई थी।