एग्जाम के टाइमटेबल ने स्टूडेंट्स को डाला परेशानी में

नागपुर यूनिवर्सिटी का अजीबोगरीब कामकाज एग्जाम के टाइमटेबल ने स्टूडेंट्स को डाला परेशानी में

Bhaskar Hindi
Update: 2023-04-28 05:22 GMT
एग्जाम के टाइमटेबल ने स्टूडेंट्स को डाला परेशानी में

डिजिटल डेस्क, नागपुर। राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय की ग्रीष्मकालीन परीक्षा 15 मई से शुरू हो रही है। लेकिन विवि ने जिस तरह परीक्षा का टाइमटेबल तय किया है, उससे कई विद्यार्थी परेशान हो गए हैं। खासकर बैकलॉग के विद्यार्थियों की मुसीबतें बढ़ गई हैं, क्योंकि कई पाठ्यक्रमों में टाइमटेबल ही कुछ ऐसा है कि बैकलॉग के विद्यार्थियों को एक दिन पर दो पेपर देने पड़ेंगे। वह भी महज 2 घंटे के अंतराल पर। जानकारी के अनुसार, एलएलबी-3 वर्षीय पाठ्यक्रम के 5वें सेमेस्टर की बैकलॉग परीक्षा 8 से 17 जून के बीच है। ऐसे ही 6वें सेमेस्टर की परीक्षा भी 7 से 17 जून के बीच है। अब 10 जून को 6वें सेमेस्टर का नियमित पेपर सुबह 9.30 से दोपहर 12.30 बजे तक है और 5वें सेमेस्टर के बैकलॉग का पेपर दोपहर 2.30 बजे से 5.30 बजे तक है। ऐसी ही स्थिति 17 जून की भी है, जहां विद्यार्थियों को एक दिन में 2 पेपर देने पड़ेंगे। अब दो विषयों की तैयारी एक साथ करना और एक ही दिन परीक्षा लिखना विद्यार्थियों के लिए मुश्किल भरा काम है। इसी वजह से उनकी परेशानी बढ़ी हुई है।

विवि का 3 बार बना टाइम टेबल
डिजिटल डेस्क, नागपुर। राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय को अपने परीक्षा के टाइम टेबल को लेकर किरकिरी का सामना करना पड़ा। हद तो तब हो गई जब विवि के परीक्षा विभाग को एक-दो नहीं, बल्कि तीन बार टाइम टेबल बनाना पड़ा। पिछली दोनों बार विवि ने परीक्षा की तारीख और दिन में गड़बड़ी कर दी।

अधिकारियों की लगी क्लास
नागपुर विवि ने एलएलबी 6वें सेमेस्टर का सबसे पहला टाइम टेबल जारी किया, जिसमें 17 जून को परीक्षा रखी गई। वैसे तो 17 जून को शनिवार है, लेकिन विवि ने इस टाइम टेबल में शुक्रवार लिख दिया। टाइम टेबल जारी होते ही विद्यार्थियों में हड़कंप मच गया। परीक्षा शुक्रवार को देनी है या शनिवार को, यही चर्चा विद्यार्थियों के बीच होती रही। विद्यार्थियों ने अपने कॉलेज के शिक्षकों को यह सूचना दी और यह सूचना आगे बढ़ते-बढ़ते विवि के परीक्षा विभाग तक पहुंची। गलती सुधारने के लिए विवि ने नए सिरे से टाइम टेबल तय किया। इस बार 17 जून को कोई पेपर ही नहीं रखा गया, लेकिन दूसरे टाइम टेबल में 14 जून को शुक्रवार लिख दिया गया, जबकि 14 जून को बुधवार पड़ रहा है। विद्यार्थियों के दोबारा पसीने छूटने लगे। उड़ती-उड़ती यह सूचना दोबारा परीक्षा विभाग तक पहुंची। इस बार तो परीक्षा विभाग में टाइम टेबल तैयार करने और उसे मंजूर करने वाले विविध अधिकारियों की क्लास ही लग गई। टाइम टेबल नींद में तैयार किया जा रहा है क्या, यह सवाल संबंधित कर्मचारियों से पूछे गए। खैर काफी माथापच्ची के बाद तीसरी बार टाइम टेबल बनाया गया। इस बार एलएलबी 3 वर्षीय 6वें सेमेस्टर की नियमित परीक्षा 7 से 22 जून के बीच रखी गई है। विद्यार्थियों के लिए राहत की बात है कि दिन और तारीख सही है। इस पूरे मामले में विवि परीक्षा नियंत्रक डॉ.प्रफुल्ल साबले से संपर्क करने पर उन्होंने फोन का उत्तर नहीं दिया।
 

Tags:    

Similar News