समान अवसर केंद्र स्थापित करें : सामाजिक न्याय विभाग का आवाहन

अकोला समान अवसर केंद्र स्थापित करें : सामाजिक न्याय विभाग का आवाहन

Bhaskar Hindi
Update: 2022-07-09 13:05 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, अकोला | सामाजिक न्याय व विशेष  सहायता विभाग की ओर से राज्य के हर महाविद्यालय में उसी महाविद्यालय के कम से कम एक प्राध्यापक व सहायक के रुप में छात्रों की मदद लेकर महाविद्यालय में समान अवसर केंद्र शुरु करने के निर्देश जारी किए हैं। इसके अनुसार हर महाविद्यालय में समान अवसर केंद्र स्थापित कर उपक्रम की रिपोर्ट प्रस्तुत करने का आवाहन समाज कल्याण विभाग के सहायक आयुक्त डा अनिता राठोड ने किया।

 महाविद्यालय में पिछड़ावर्गीय बालक, बालिकाओं को छात्रवृत्ति, फ्रिशिप व अन्य शासन की योजना व स्पर्धा परीक्षा मार्गदर्शन के साथ उद्योजकता व्यवसाय व रोजगार निर्मित व आर्थिक न्याया के लिए मार्गदर्शन करने तथा संवाद अभियान, युवा संवाद जैसे कार्यक्रम शुरु करने के लिए अब महाविद्यालय में छात्रों के लिए समान अवसर केंद्र स्थापित करने सामाजिक न्याय व विशेष सहायता विभाग ने निर्देशित किया था। इसके अनुसार हर महाविद्यालय में उस महाविद्यालय के कम से कम एक प्राध्यापक व सहायक के रुप में कुछ छात्रों की मदद लेकर महाविद्यालय में समान अवसर केंद्र शुरु करने को कहा था। उसी के साथ केंद्र शासन पुरुस्कृत भारत सरकार मॅट्रिकोत्तर छात्रवृत्ति योजना के सुधारित विकास के साथ सभी मार्गदर्शन में छात्रवृत्तिधारक छात्रों के शैक्षिक विकास व व्यवसाय रोजगार निर्मिति के दृष्टिकोण से राज्य शासन ने इस केंद्र के माध्यम से उपाययोजना करने क ठहराया है। साथ ही केंद्र स्थापित न किए जाने पर इसकी जबाबदारी प्राचार्य की रहेगी ऐसा पत्र द्वारा बताया गया है।

 

Tags: