विद्युत कंपनियों में कार्यरत कर्मचारियों की समस्याओं का निराकरण 15 जुलाई तक करें ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने दिए निर्देश!

विद्युत कंपनियों में कार्यरत कर्मचारियों की समस्याओं का निराकरण 15 जुलाई तक करें ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने दिए निर्देश!

Bhaskar Hindi
Update: 2021-06-10 09:18 GMT
विद्युत कंपनियों में कार्यरत कर्मचारियों की समस्याओं का निराकरण 15 जुलाई तक करें ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने दिए निर्देश!

डिजिटल डेस्क | निवाड़ी ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने प्रमुख सचिव ऊर्जा को निर्देशित किया है कि विद्युत कंपनियों में कार्यरत नियमित, संविदा और आउटसोर्स कर्मचारियों की समस्याओं का निराकरण 15 जुलाई तक अनिवार्य रूप से किया जाए। श्री तोमर ने कहा है कि विगत एक वर्ष में कोविड-19 महामारी से संक्रमित होने के कारण हुए असामयिक निधन पर पात्रतानुसार अनुकंपा नियुक्ति समय-सीमा में दिलाई जाए।

ऊर्जा मंत्री जी तोमर ने कहा है कि कर्मचारियों के असामयिक निधन पर उनके विभिन्न स्वत्यों संबंधी प्रकरणों का निराकरण सर्वोच्च प्राथमिकता से 15 जुलाई तक किया जाए। श्री तोमर ने यह निर्देश भी दिये हैं कि आउटसोर्स कार्मिकों को नियमित वेतन भुगतान सुनिश्चित करें और अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरणों का निराकरण नियमानुसार समय-सीमा में किया जाए।

Tags:    

Similar News