नागपुर शहर भर में चला अतिक्रमण का डंडा
कार्रवाई नागपुर शहर भर में चला अतिक्रमण का डंडा
डिजिटल डेस्क, नागपुर। बारिश थमी, तो अतिक्रमण कार्रवाई फिर तेज हुई। सभी जोन में एक साथ अलग-अलग कार्रवाई की गई। लक्ष्मीनगर जोन अंतर्गत एयरपोर्ट से लोकमत चौक, राहटे कॉलोनी से अजनी रेलवे स्टेशन, छत्रपति चौक से नीरी कार्यालय, आठ रास्ता चौक से लक्ष्मी नगर चौक में अतिक्रमण की कार्रवाई की गई। इस दौरान रास्तों के दोनों तरफ का अतिक्रमण हटाया गया। धरमपेठ जोन अंतर्गत आकाशवाणी चौक से जिलाधिकारी कार्यालय से वीसीए ग्राउंड के पास अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई की गई। इसमें रास्ते के दोनों तरफ फुटपाथ व रोड से अतिक्रमण साफ किया गया। हनुमान नगर जोन अंतर्गत तुकड़ोजी पुतला से मानेवाड़ा चौक, तुकडोजी से रघुजी नगर, सक्करदरा से तिरंगा चौक, नंदनवन सीमेंट रोड से जगनाड़े चौक में अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई चली। धंतोली जोन में एसटी बस स्टैंड परिसर में अतिक्रमण निर्मूलन किया गया। परिसर में अवैध पद्धति से लगाए गए ठेले व दुकानें हटाई गईं। परिसर मुक्त किया गया। एसटी बस स्टैंड से मेडिकल चौक, शीतला माता मंदिर चौक में भी अतिक्रमण कार्रवाई चली।
हरिहर मंदिर से छापरू नगर तक चला बुलडोजर
सतरंजीपुरा जोन अंतर्गत शांति नगर घाट में रास्ते के दोनों तरफ अतिक्रमण का सफाया किया गया। लकड़गंज जोन अंतर्गत हरिहर मंदिर से वर्धमान नगर से छापरू नगर में बुलड़ोजर चला। मंगलवारी जोन अंतर्गत जरीपटका से नारा रोड में अतिक्रमण निर्मूलन कार्रवाई हुई। उक्त कार्रवाई उपायुक्त अतिक्रमण अशोक पाटील, प्रवर्तन निरीक्षक संजय कांबले के मार्गदर्शन में कनिष्ठ अभियंता विनोद कोकार्डे व अन्य ने की।