कूप निर्माण के लिए 10 हजार रिश्वत लेते पकड़ाया रोजगार सहायक

मध्य प्रदेश कूप निर्माण के लिए 10 हजार रिश्वत लेते पकड़ाया रोजगार सहायक

Bhaskar Hindi
Update: 2023-01-06 11:49 GMT
कूप निर्माण के लिए 10 हजार रिश्वत लेते पकड़ाया रोजगार सहायक

डिजिटल डेस्क, जुन्नारदेव (छिंदवाड़ा)। जबलपुर लोकायुक्त की टीम ने गुरुवार को ग्राम पंचायत मोहगांव किसन के पंचायत भवन में रोजगार सहायक मुकेश बेलवंशी को दस हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा। रोजगार सहायक ने यह राशि पंचायत के हितग्राही गणेश बेलवंशी से रोजगार गारंटी योजना की उपयोजना कपिलधारा योजना के तहत कूप निर्माण के नाम पर मांगी थी। इसकी शिकायत किसान गणेश ने लोकयुक्त जबलपुर से की थी। रोजगार सहायक मुकेश बेलवंशी के खिलाफ धारा 7, 13/1, 13/2 के तहत प्रकरण दर्ज किया।

निरीक्षक कमल सिंग उइके ने बताया कि शिकायतकर्ता गणेश बेलवंशी की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई है। रोजगार सहायक बीते दस दिनों से हितग्राही से कपिलधारा योजना के अंतर्गत कुएं के निर्माण की मंजूरी दिलाने के लिए रुपए की मांग कर रहा था। गुरुवार को हितग्राही ने जब रोजगार सहायक को राशि दी, तब उसे पकड़ा गया। लोकायुक्त की इस कार्रवाई में निरीक्षक भूपेंद्र कुमार दीवान, निरीक्षक नरेश बेहरा एवं अन्य सदस्य शामिल थे लोकायुक्त ने पकड़े गए रोजगार सहायक के विरुद्ध भ्रष्टाचार  निरोधी अधिनियम में अपराध दर्ज किया है।

बीते साल तीन कार्रवाई

जुन्नारदेव ब्लाक में वर्ष 2022 में लोकायुक्त की तीन बड़ी कार्रवाई हुई थी। जिसमे एसडीएम के रीडर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के तात्कालिक बीएमओ और जनपद के तात्कालिक सीईओ के खिलाफ लोकायुक्त ने कार्रवाई की थी। वर्ष 2023 में जुन्नारदेव ब्लॉक में लोकायुक्त की पहली कार्रवाई है, जिसमे रोजगार सहायक रिश्वत लेते पकड़ाया है। लोकायुक्त की इस कार्रवाई से भ्रष्ट अधिकारी, कर्मचारी सकते में है।

Tags:    

Similar News