156 गांव के बिजली सेवकों ने शुरू किया बेमियादी अनशन
गड़चिरोली 156 गांव के बिजली सेवकों ने शुरू किया बेमियादी अनशन
डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली। ग्राम बिजली सेवक संगठन की ओर से जिले में कार्यरत ग्राम बिजली सेवकों को पुनर्नियुक्ति के आदेश देने की मांग को लेकर बुधवार, 1 मार्च से बेमयादी अनशन शुरू किया गया है। जिला मुख्यालय के बिजली वितरण कंपनी के अधीक्षक अभियंता कार्यालय के समक्ष शुरू किये गये इस अनशन में जिलेभर में 156 ग्राम बिजली सेवकों ने हिस्सा लिया है। इस अनशन के कारण जिले के ग्रामीण इलाकों में बिजली समस्या निर्माण होने की संभावना व्यक्त की जा रही है। अनशन के पहले दिन आदिवासी विद्यार्थी संघ के सरसेनापति व जिप के पूर्व सदस्य नंदू नरोटे ने भेंट देकर अपना समर्थन घोषित किया है। अनशन में ग्राम बिजली सेवक संगठन के अध्यक्ष प्रभाकर नरोटे, उपाध्यक्ष गजानन परचाके, सचिव वैजा किरंगे समेत कुल 156 ग्राम बिजली सेवकों ने िहस्सा लिया है।