मप्र में बिजली कंपनी ने कर्मियों की पेंशन में बढ़ाया अंशदान
बिजलीकर्मियों की बल्ले बल्ले मप्र में बिजली कंपनी ने कर्मियों की पेंशन में बढ़ाया अंशदान
- पेंशन में चार प्रतिशत बढ़ाकर जमा करेगी कपंनी
डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश में बिजली कंपनी के कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है, अब कंपनी अपने कर्मचारियों की पेंशन योजना में ज्यादा अंशदान जमा करेगी। अभी तक कर्मचारी के वेतन आदि का 10 प्रतिशत और इतनी ही राशि कंपनी पेंशन में जमा करती थी, मगर अब कंपनी ने इसे चार प्रतिशत बढ़ाकर कुल 14 प्रतिशत अपना हिस्सा जमा करने का फैसला लिया है।
राज्य के ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने बताया है कि एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी क्षेत्र के अंतर्गत एक जनवरी 2005 अथवा इसके बाद नियुक्त एवं राष्ट्रीय पेंशन योजना के पात्र कार्मिकों के लिये कंपनी द्वारा मासिक अंशदान, वेतन और महंगाई भत्ते की राशि का 14 प्रतिशत कर दिया गया है। यह आदेश एक अप्रैल 2021 से प्रभावशील होगा।
ऊर्जा मंत्री तोमर ने आगे बताया है कि कर्मचारियों द्वारा देय मासिक अंशदान वेतन और महंगाई भत्ते का 10 प्रतिशत यथावत रहेगा। बढ़ी दर से कंपनी अंशदान की राशि माह फरवरी 2022 के वेतन भुगतान के साथ जमा होना शुरू होगी। एक अप्रैल 2021 से 31 जनवरी 2022 तक की अवधि के कंपनी अंशदान की बकाया राशि को मार्च एवं अप्रैल 2022 में दो समान किश्तों में जमा किया जाएगा।
(आईएएनएस)