बिजली के बिल मार रहे करंट, मीटर वाचकों पर लग रहा पक्षपात का आरोप

मोहन्द्रा बिजली के बिल मार रहे करंट, मीटर वाचकों पर लग रहा पक्षपात का आरोप

Bhaskar Hindi
Update: 2022-10-29 08:21 GMT
बिजली के बिल मार रहे करंट, मीटर वाचकों पर लग रहा पक्षपात का आरोप



डिजिटल डेस्क मोहन्द्रा नि.प्र.। कस्बे में बिजली के बिल उपभोक्ताओं को करंट मार रहे हैं। बिजली विभाग की अघोषित तानाशाही के खिलाफ  लोगों में आक्रोश है। बिजली के बिल किस हिसाब से आ रहे यह कोई समझ ही नहीं पा रहा है। यहां हालत यह है कि 100 यूनिट के अंदर बिजली खपत करने पर लोगों को हजारों रुपए के बिल थमाए जा रहे हैं जबकि विभाग और सरकार 100 यूनिट के अंदर बिजली की खपत करने पर 100 रूपए बिल देने की बातें कह रहा है। बिजली बिलों की मार से पीडित उपभोक्ता अपनी व्यथा सुनाते फिर रहे हैं पर कोई सुन नहीं रहा। कस्बे के बस स्टैंड में स्टील वेल्डिंग की दुकान के संचालक नीरज चौरसिया बताते हैं कि उनकी दुकान में केवल 57 यूनिट बिजली की खपत हुई जबकि बिल 847 रूपए आया है।

 

नीरज चौरसिया ने बताया कि दुकान में कम ही काम होता है ज्यादातर काम साइड में होता है और  हमारे बिजली के उपकरण भी ग्राहकों  के यहां चलते हैं लेकिन हमारा बिल 847 रूपए कैसे आया यह समझ से परे है। बस स्टैंड में ही रहने वाले प्रमोद अग्रवाल बताते हैं  उनके घर इस महीने 44 यूनिट बिजली की खपत होने पर बिल 435 रूपए आया है, श्री अग्रवाल ने बिजली विभाग के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा कि यह लोग सांठगांठ कर बिजली का बिल देते हैं। गांव में ऐसे कई लोग हैं जिनकी दुकानें घरेलू कनेक्शन से मामूली बिल देने पर चलती हैं। कस्बे के प्रतिष्ठित किराना व्यवसाई बिहारी चौधरी ने इस संवाददाता को बताया कि उनकी दुकान में 5 सीएफएल और 2 पंखे लगे हैं इस महीने दुकान में केवल 51 यूनिट बिजली की खपत हुई और बिल 1300 रूपए आया है। बिहारी चौधरी ने बताया कि बिजली विभाग घर बैठे सर्वे कर दुकान में 2 किलोवाट की खपत दिखाकर मनमाफिक बिजली बिल वसूल रही है। पंचायत चुनाव में प्रत्याशी रहे दीपक कटेहा ने बताया कि पूरी बस्ती में ऐसे सैकड़ों घर हैं जिनके यहां 1 किलोवाट की भी खपत नहीं पर बिजली विभाग ने घर बैठे पक्षपातपूर्ण सर्वे कर दो किलोवाट की खपत होना दिखाकर बिजली बिलों में अधाधुंध लूट मचाई जा रही है।  
इनका कहना है बिजली बिलों में जो लोड सर्वे हुआ था उसी लोड के हिसाब से फिक्स्ड चार्ज जारी किया गया है। यदि किसी को शिकायत है तो कार्यालय में आवेदन दे हम सुधार करा देंगे। 
व्ही.के. तिवारी
जेई सिमरिया 

Tags:    

Similar News