गौशाला से मवेशी बेचने के प्रकरण में आठ आरोपी गिरफ्तार
भंडारा गौशाला से मवेशी बेचने के प्रकरण में आठ आरोपी गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, पवनी (भंडारा)। तहसील के एक गौशाला संचालक द्वारा कुछ पशु चिकित्सकों की मिलीभगत से यहां गौशाला में रखी गई मवेशियों के स्वास्थ्य को लेकर बोगस प्रमाणपत्र तैयार कर उनकाे अवैध तरीके से बूचड़खाने भेजे जाने के मामले का पर्दाफाश कर पवनी पुलिस ने आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिसके बाद सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां न्यायालय ने उक्त सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
मामला पवनी तहसील के ग्राम सिरसाला के बलीराम गौमाता सेवाभावी संस्था का है। गिरफ्तार आरोपियों में ग्राम सिलसाला निवासी शिवशंकर भाष्कर मेश्राम(40), नानाजी मोतीराम पाटील (51), विलास देवनाथ तिघरे(40), नेताजी वार्ड, पवनी निवासी विपिन शरद तलमले(37), पवनी के ग्राम बेटाला निवासी खुशाल दिलीप मुंडले (30), ताडेश्वर वार्ड पवनी निवासी महेश दौलत मसराम, नेताजी वार्ड पवनी के मिलिंद रामदास बोरकर(40) तथा भाईतालाब वार्ड निवासी दत्तु शंकर मुनरत्तीवार (46) का समावेश है। हंै।